बरेली: जिला पुलिस लाइन सभागार में पुलिस के पेंशनरों की एसपी क्राइम सुशील कुमार के साथ एक मीटिंग हुई, जिसमें पेंशनरों ने अपनी समस्याओं को एसपी क्राइम के सामने रखा. एसपी क्राइम ने जल्द उनकी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिलाया. इतना ही नहीं पेंशन के पदाधिकारियों के बैठने के लिए एसएसपी कार्यालय परिसर में एक कमरा देने की मांग की गई. पेंशनरों की मीटिंग में 75 पुलिस पेंशनर मौजूद रहे.
पुलिस पेशनरों की समस्या को लेकर बैठक
उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग से रिटायर्ड हो चुके पुलिस कर्मियों का हर पल ख्याल रखा जाता है. रिटायर होने के बाद विभाग से संबंधित होने वाली समस्याओं को लेकर समय-समय पर जिले के संबंधित अधिकारी द्वारा पेंशनरों के साथ गोष्टी भी की जाती है. गोष्टी में आने वाले पेंशनर अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सामने रखते हैं. वैसे तो पेंशनरों के साथ गोष्टी हर महीने होनी चाहिए, लेकिन पिछले काफी दिनों से बरेली में कोविड-19 के चलते पुलिस पेंशनरों की गोष्टी नहीं हो पाई थी.
सोमवार को बरेली की पुलिस लाइन के सभागार में एसपी क्राइम सुशील कुमार के नेतृत्व में पेंशनरों की एक गोष्टी की गई. इस गोष्ठी में कुल 75 पुलिस पेंशनरों ने भाग लिया. गोष्टी में आए पेंशनरों ने चिकित्सा आपूर्ति से संबंधित बिलों के निस्तारण में आ रही समस्याओं के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के द्वारा उन्हें सम्मान ना मिलने की शिकायत की.
पेंशनरों के साथ मीटिंग करने वाले एसपी क्राइम सुशील कुमार ने बताया कि पेंशनरों की संबंधित शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और उनके बैठने के लिए एक कमरे की मांग को उच्च अधिकारियों के सामने रखा जाएगा, जिसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार आगे काम किया जाएगा.