ETV Bharat / state

बरेली जोन की पुलिस ने 5 लाख लोगों से वसूला 17 करोड़ से अधिक जुर्माना, जानें वजह

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:07 AM IST

यूपी के बरेली जोन की पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बरेली जोन के 9 जिलों के 5 लाख लोगों से 17 करोड़ से अधिक का जुर्माना वसूला है.

बरेली जोन की पुलिस ने 9 जिलों के 5 लाख लोगों से वसूला 17 करोड़ से अधिक जुर्माना
बरेली जोन की पुलिस ने 9 जिलों के 5 लाख लोगों से वसूला 17 करोड़ से अधिक जुर्माना

बरेली: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाती रही है. लेकिन फिर भी लोगों ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा. ऐसे लोग जिन्होंने लॉकडाउन में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाया, सार्वजनिक स्थानों पर थूका, पुलिस ने उन पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई की है. बरेली जोन के नौ जिलों की पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 17 करोड़ 24 लाख 95 हजार 931 रुपये का जुर्माना वसूला है.

जानकारी देते एडीजी

बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने बताया कि जून 2020 से लेकर अब तक बरेली जोन के सभी जिलों की पुलिस ने लगातार लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने की कोशिश की है. जो व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करता है उसके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए आम लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर फ्री में वितरित किए, जिससे कि लोग मास्क लगाकर खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे को भी कोरोना से सुरक्षित रखें.


करोड़ों का वसूला जुर्माना

बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने बताया कि जोन के सभी जिलों में पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराया है. जो व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाए घूमता मिला या जिसे सार्वजनिक स्थान पर थूकते पाया गया, उसको पहले पुलिस ने समझा कर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की बात कही. इसके बावजूद भी जो लोग नहीं मानें तो उनके खिलाफ पुलिस ने मास्क ना लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के आरोप में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख 6 हजार 172 लोगों पर 17 करोड़ 24 लाख 95 हजार 931 रुपये का जुर्माना भी वसूला है. यह कार्रवाई जोन के नौ जिलों की पुलिस ने जून 2020 से लेकर 7 जून 2021 तक की है.

बरेली पुलिस ने की सबसे ज्यादा कार्रवाई


बरेली जोन के नौ जिलों में बरेली जिले की पुलिस ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आदेश पर सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है. बरेली में पुलिस ने मास्क ना लगाने वाले 1 लाख 58 हजार 820 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ 20 लाख 64 हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूला है. इतना ही नहीं बरेली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले 3 हजार 510 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 16 लाख 19 हजार रुपये का चालान कर जुर्माना वसूला है.

बरेली: उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाती रही है. लेकिन फिर भी लोगों ने लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा. ऐसे लोग जिन्होंने लॉकडाउन में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं लगाया, सार्वजनिक स्थानों पर थूका, पुलिस ने उन पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई की है. बरेली जोन के नौ जिलों की पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए 17 करोड़ 24 लाख 95 हजार 931 रुपये का जुर्माना वसूला है.

जानकारी देते एडीजी

बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने बताया कि जून 2020 से लेकर अब तक बरेली जोन के सभी जिलों की पुलिस ने लगातार लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने की कोशिश की है. जो व्यक्ति लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करता है उसके खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए आम लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर फ्री में वितरित किए, जिससे कि लोग मास्क लगाकर खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरे को भी कोरोना से सुरक्षित रखें.


करोड़ों का वसूला जुर्माना

बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र ने बताया कि जोन के सभी जिलों में पुलिस ने लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराया है. जो व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क लगाए घूमता मिला या जिसे सार्वजनिक स्थान पर थूकते पाया गया, उसको पहले पुलिस ने समझा कर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की बात कही. इसके बावजूद भी जो लोग नहीं मानें तो उनके खिलाफ पुलिस ने मास्क ना लगाने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के आरोप में बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लाख 6 हजार 172 लोगों पर 17 करोड़ 24 लाख 95 हजार 931 रुपये का जुर्माना भी वसूला है. यह कार्रवाई जोन के नौ जिलों की पुलिस ने जून 2020 से लेकर 7 जून 2021 तक की है.

बरेली पुलिस ने की सबसे ज्यादा कार्रवाई


बरेली जोन के नौ जिलों में बरेली जिले की पुलिस ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के आदेश पर सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला है. बरेली में पुलिस ने मास्क ना लगाने वाले 1 लाख 58 हजार 820 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ 20 लाख 64 हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूला है. इतना ही नहीं बरेली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले 3 हजार 510 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए 16 लाख 19 हजार रुपये का चालान कर जुर्माना वसूला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.