बरेली: कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद ट्रेन और बस सेवा बंद होने से आम आदमी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कुछ लोग ऐसे हैं जो घर नहीं जा सके हैं और उनके पास रहने की कोई व्यवस्था भी नहीं है. ऐसे में वे सड़कों पर रह रहे हैं. बीते 4 दिनों से कोई होटल और ढाबा न खुलने के कारण वह लोग भूखे भी हैं. ऐसे में बरेली की पुलिस उनके लिए खाने का प्रबंध कर रही है.
बरेली के इंस्पेक्टर गीतेश कपिल और दारोगा सिद्धार्थ शर्मा ने सभी भूखे और गरीब लोगों को बिस्किट, खाने की चीजें और पानी बांटकर बांटा है. पुलिस का इस काम को देखकर सभी लोग दुआएं दे रहे हैं. एसएसपी शैलेश पांडेय ने इंस्पेक्टर कोतवाली की तारीफ करते हुए पुलिस को निर्देश दिये है कि भूखे प्यासे लोगों को खाद सामग्री उपलव्ध कराई जाए.
पढ़ें: रामलला अस्थायी मंदिर में हुए विराजमान, सीएम योगी ने किया पूजन