बरेली: जिले से लोगों के शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल होने की सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई हैं. नए सिरे से जानकारी जुटाने और पीएफआई से लिंक की तलाश में टीमें जुट गई हैं. खुफिया विभाग की टीमें बैंक खाते, आधार और पैनकार्ड समेत अन्य डाटाबेस संसाधनों के जरिए तथ्य जुटाने में लगी हैं.
शाहीन बाग में मासूम की मौत
दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन के लिए बरेली से भी लोग जा रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ जब बरेली के नवाबगंज क्षेत्र के एक जरी कारीगर के मासूम बेटे की ठंड के चलते मौत हो गई. आंवला का यह परिवार जरी के काम के चलते दिल्ली में रहता है.
प्रदर्शन के दौरान पति-पत्नी दोनों शाहीन बाग जाते थे. मासूम की मौत की जानकारी जिला प्रशासन को लगी तो जांच शुरू की गई. इसमें पता चला कि बरेली से और लोग भी प्रदर्शन में पहुंच रहे हैं. इनमें बहेड़ी, फरीदपुर, शीशगढ़, शहर के मौलानगर, बिहारीपुर, पुराना शहर क्षेत्र के लोग हैं. इनके पीएफआई से लिंक तलाशने के लिए पुलिस और खुफिया तंत्र की टीमें जुटी हैं.
तहसीलों से जुटाई जा रही जानकारी
जिले के छोटे-छोटे कस्बों में रहने वाले उन लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है, जो हाल ही में दिल्ली गए या पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में बसे हैं. खुफिया टीमें आंकड़े जुटा रहीं हैं.
यह भी पढ़ें- गद्दा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखोंं का सामान जलकर राख
पीएफआई के बरेली लिंक दिखवाए जा रहे हैं. अभी तक की जानकारी के अनुसार यहां कोई इसके लिए काम करता नहीं पाया गया है. अगर कोई ऐसा मिलता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
- रविन्द्र कुमार, एसपी सिटी