बरेली: जनपद मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा जंक्शन बन चुका है. पिछले कुछ दिनों में यहां से मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद की जा चुकी है. पुलिस ने तमाम तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है. बावजूद इसके मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को सुभाषनगर पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने आठ लाख रुपये से अधिक का डोडा चूर्ण बरामद किया है. इस दौरान इनके तीन साथी फरार हो गए. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगी हुई है.
मादक पदार्थों की बड़ी खेप बरामद
- जिले में आए दिन तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं.
- मंगलवार को गश्त के दौरान थाना सुभाष नगर पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी को रोक कर चेक किया.
- चेकिंग के दौरान गाड़ी से करीब आठ लाख रुपये का डोडा चूर्ण बरामद हुआ.
- पुलिस ने मौके से तीन तस्करों अनवर, साहिद और आफताब को गिरफ्तार किया है.
- इस दौरान इनके तीन साथी शरीफ, शाकिर और नन्हे बाबू फरार हो गए.
- पुलिस की गिरफ्त में आए अनवर और आफताब के ऊपर पहले से भी मुकदमे दर्ज हैं.
- इस मामले में बरेली पुलिस का कहना है कि फरार हुए मुल्जिमों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे.