बरेली: जिले में बदमाशों के हौंसले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. 20 जनवरी को बदमाशों ने चावल से भरे ट्रक को लूटा था और ड्राइवर को बीच रास्ते में बांध कर चले गए थे. मामला का पता चलने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी थी.
पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्रॉइवर ने पहले ही देवरिया में पूरा माल उतार दिया था और उस माल को बेच भी दिया था. जब खुलासा हुआ तो पता चला कि ट्रक मालिक ने यह पूरी घटना झूठी बताई थी. पब्लिक ट्रांसपोर्ट से यह बरेली आया था और इसके साथ एक व्यक्ति और जिसका नाम प्रेम सिंह है. ड्राइवर ने उसको बांधा और फिर यह पूरी कहानी गढ़ी गई. संबंधित प्रकरण में ट्रक को भी बरामद कर लिया गया है. साथ ही अनाज बेचकर जो 6 लाख रुपये मिले थे. उन्हें भी जब्त कर लिया गया है. वहीं कई कागजात भी बरामद कर लिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें:- सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर 'गंगा रथ' किया रवाना, लांच किया गंगा यात्रा का थीम सांग