बरेली: जनपद में मीरगंज थाना पुलिस ने चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने स्मैक बिक्री के 13 लाख 40 हजार रुपये और 95 ग्राम स्मैक बरामद की है. पुलिस ने इस तस्करी में प्रयोग की जा रही एक कार को भी सीज कर दिया है.
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन के निर्देश पर संचालित अभियान के तहत उप निरीक्षक रीगल कुमार और राजदीप सिंह, हेड कांस्टेबल मौ. उमर कुल्छा खुर्द पेट्रोल पम्प पर बेरियर लगाकर चेकिंग कर रहे थे. पुलिस ने संदेह के आधार पर एक कार को रोककर 13.40 लाख रुपये बरामद किए. रुपयों की जानकारी न मिलने पर पुलिस तस्करों को थाने ले आई. इससे पहले एक कार सवार ने मोबाइल फोन से खुद के पकड़े जाने की सूचना एक स्मैक तस्कर को दे दी. इसके बाद हल्दी खुर्द गांव का एक फौजी एक अन्य के साथ बाइक से घटनास्थल पर पहुंचा. उसने पुलिस से कार से बरामद नकदी को अपना बताकर छुड़वाने का प्रयास किया.
पकड़े गए कार चालक शोएब और मोहिन खान ने बताया कि वे पैसे दिल्ली से लाए हैं. इसके बाद थाने से दारोगा ने सिपाहियों को दिल्ली रवाना किया, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. पुलिस टीम ने कड़ाई से पूछताछ की तो तस्करों ने बताया कि मीरगंज के रईयानगला गांव के पूर्व प्रधान ने उन्हें घर पर बुलाकर एक पैकेट स्मैक का दिया और कहा कि जहां पहुंचाते हो वहीं पहुंचा देना. इसके बाद रुपये और सैंपल वापस लेते आना. बरामद रकम स्मैक बिक्री की है. पुलिस के स्मैक के बारे में पूछने पर ड्राइवर सीट के नीचे से दो प्लास्टिक की थैली से 95 ग्राम स्मैक बरामद हुई.