ETV Bharat / state

5 बच्चों की मां के प्रेमी की हत्या, ढाई साल बाद आरोपी गिरफ्तार - बरेली में क्राइम

यूपी के बरेली में पुलिस ने ढाई साल पहले हुई हत्या का आज खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि 5 बच्चों की मां से प्यार और फिर उसे भगा ले जाने की वजह से आरोपी ने महिला के प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

बरेली में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
बरेली में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 6:16 PM IST

बरेली: जिले के सुभाष नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को ढाई साल पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक 5 बच्चों की मां से प्यार करता था और उसे भगा ले गया था, जिसके चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बदायूं-बरेली रोड पर बने फ्लाईओवर पर 12 जून 2019 को एक अज्ञात युवक का शव मिला था. जिसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. पुलिस ने उस वक्त अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की लेकिन, सफलता नहीं मिली और न ही हत्यारे का कुछ पता चल सका. जिसके बाद पुलिस समय-समय पर अज्ञात शव की शिनाख्त कराने की कोशिश में लगी रही. लगभग 2 महीने पहले सुभाष नगर थाने के नए इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना ने फिर से जांच शुरू कर अज्ञात शव की शिनाख्त की कोशिश की तो मृतक की पहचान बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय राहुल के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस ने हत्यारे की तलाश शुरू की.

अवैध संबंधों में हुई राहुल की हत्या

सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना ने बताया कि जब उन्होंने राहुल की हत्या की जांच शुरू की तो हत्या की वजह जो निकल कर आई उसे सुनकर पुलिस हैरान रह गई. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में चंदौसी के रहने वाले चंद्रपाल को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ. हत्या की वजह निकल कर आई कि आरोपी के छोटे भाई की पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे, जिसके बाद प्रेमी उसे भगा ले गया, इसी वजह से रंजिश हुई.

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका ने शादी का बनाया दबाव तो प्रेमी ने दोस्त संग मिल कर दी उसकी हत्या, जानें पूरा मामला

5 बच्चों की मां को भगा ले गया

पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल हरियाणा में नौकरी करता था, जहां उसके साथ बदायूं के रहने वाले चंद्रपाल और उसका छोटा भाई भी काम करता थ. राहुल अकेला रहता था, जबकि चंद्रपाल का छोटा भाई अपनी पत्नी और 5 बच्चों के साथ हरियाणा में रहकर काम करता था. सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि हरियाणा में रहने के दौरान मृतक राहुल के चंद्रपाल के छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध हो गए थे, जिसके बाद राहुल 5 बच्चों की मां को हरियाणा से भगाकर बदायूं ले आया था, जहां वह उसके साथ रहने लगा था. उसके बाद चंद्रपाल मृतक राहुल के गांव पहुंचा और उसे छोटे भाई की पत्नी को वापस करने की बात कही, लेकिन राहुल ने अपनी प्रेमिका को नहीं जाने दिया. चंद्रपाल राहुल से रंजिश मानने लगा और उसकी हत्या की साजिश रच घटना को अंजाम देने की कोशिश में लग गया.

दोस्ती के बाद घटना को दिया अंजाम

सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों पहले से दोस्त थे. जब राहुल आरोपी के छोटे भाई की पत्नी को भगा ले गया तो दोनों में रंजिश हो गई थी. इसी रंजिश के चलते राहुल को सजा देने के लिए चंद्रपाल ने उससे फिर से दोस्ती कर बातचीत की और मिलना शुरू कर दिया. घटना वाले दिन जब राहुल बरेली आया तो पीछे से चंदौसी से चंद्रपाल भी ट्रेन के जरिए बरेली पहुंच गया. दोनों ने पहले एक साथ बैठकर शराब पी. आरोप है कि चंद्रपाल ने मौका पाते ही राहुल की चाकू गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

ढाई साल बाद हुई गिरफ्तारी

25 वर्षीय राहुल की हत्या के आरोप में सुभाष नगर थाने की पुलिस ने चंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी चंद्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बरेली: जिले के सुभाष नगर थाने की पुलिस ने शनिवार को ढाई साल पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक 5 बच्चों की मां से प्यार करता था और उसे भगा ले गया था, जिसके चलते आरोपी ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बदायूं-बरेली रोड पर बने फ्लाईओवर पर 12 जून 2019 को एक अज्ञात युवक का शव मिला था. जिसकी चाकू से गोदकर हत्या की गई थी. पुलिस ने उस वक्त अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मृतक की शिनाख्त कराने की काफी कोशिश की लेकिन, सफलता नहीं मिली और न ही हत्यारे का कुछ पता चल सका. जिसके बाद पुलिस समय-समय पर अज्ञात शव की शिनाख्त कराने की कोशिश में लगी रही. लगभग 2 महीने पहले सुभाष नगर थाने के नए इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना ने फिर से जांच शुरू कर अज्ञात शव की शिनाख्त की कोशिश की तो मृतक की पहचान बदायूं के बिसौली थाना क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय राहुल के रूप में हुई, जिसके बाद पुलिस ने हत्यारे की तलाश शुरू की.

अवैध संबंधों में हुई राहुल की हत्या

सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना ने बताया कि जब उन्होंने राहुल की हत्या की जांच शुरू की तो हत्या की वजह जो निकल कर आई उसे सुनकर पुलिस हैरान रह गई. जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में चंदौसी के रहने वाले चंद्रपाल को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हुआ. हत्या की वजह निकल कर आई कि आरोपी के छोटे भाई की पत्नी से मृतक के अवैध संबंध थे, जिसके बाद प्रेमी उसे भगा ले गया, इसी वजह से रंजिश हुई.

इसे भी पढ़ें- प्रेमिका ने शादी का बनाया दबाव तो प्रेमी ने दोस्त संग मिल कर दी उसकी हत्या, जानें पूरा मामला

5 बच्चों की मां को भगा ले गया

पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल हरियाणा में नौकरी करता था, जहां उसके साथ बदायूं के रहने वाले चंद्रपाल और उसका छोटा भाई भी काम करता थ. राहुल अकेला रहता था, जबकि चंद्रपाल का छोटा भाई अपनी पत्नी और 5 बच्चों के साथ हरियाणा में रहकर काम करता था. सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर ने बताया कि हरियाणा में रहने के दौरान मृतक राहुल के चंद्रपाल के छोटे भाई की पत्नी से अवैध संबंध हो गए थे, जिसके बाद राहुल 5 बच्चों की मां को हरियाणा से भगाकर बदायूं ले आया था, जहां वह उसके साथ रहने लगा था. उसके बाद चंद्रपाल मृतक राहुल के गांव पहुंचा और उसे छोटे भाई की पत्नी को वापस करने की बात कही, लेकिन राहुल ने अपनी प्रेमिका को नहीं जाने दिया. चंद्रपाल राहुल से रंजिश मानने लगा और उसकी हत्या की साजिश रच घटना को अंजाम देने की कोशिश में लग गया.

दोस्ती के बाद घटना को दिया अंजाम

सुभाष नगर थाने के इंस्पेक्टर सत्येंद्र भड़ाना ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों पहले से दोस्त थे. जब राहुल आरोपी के छोटे भाई की पत्नी को भगा ले गया तो दोनों में रंजिश हो गई थी. इसी रंजिश के चलते राहुल को सजा देने के लिए चंद्रपाल ने उससे फिर से दोस्ती कर बातचीत की और मिलना शुरू कर दिया. घटना वाले दिन जब राहुल बरेली आया तो पीछे से चंदौसी से चंद्रपाल भी ट्रेन के जरिए बरेली पहुंच गया. दोनों ने पहले एक साथ बैठकर शराब पी. आरोप है कि चंद्रपाल ने मौका पाते ही राहुल की चाकू गोदकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

ढाई साल बाद हुई गिरफ्तारी

25 वर्षीय राहुल की हत्या के आरोप में सुभाष नगर थाने की पुलिस ने चंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस ने हत्यारोपी चंद्रपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.