ETV Bharat / state

Bareilly News : पुलिस ने तार चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को दबोचा, गांव की बिजली देते अंजाम - बरेली की खबरें

बरेली में पुलिस ने तार चोरी करने वाले एक गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के तार, एक पिकअप और 35 हजार की नगदी बरामद की है.

etv bharat
भोजीपुरा थाना पुलिस
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 12:24 PM IST

बरेली: भोजीपुरा थाना पुलिस ने बिजली का तार चोरी करने वाले गैंग के छह सदस्य सोमवार को गिरफ्तार किया है. यह चोर भोजीपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों से तार चोरी करते थे. यह लोग पहले हाई वोल्टेज लाइन के पास के पेड़ को काटकर तार पर गिरा देते थे, जिससे बिजली ट्रिप हो जाती थी. इस दौरान खम्भे से तार काटकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 17 लाख के चोरी के तार, एक पिकअप और 35 हजार की नगदी बरामद की है.

भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सोमवार को ग्राम सिंघाई कायस्थान की नहर के पास से नन्हे पुत्र तुल्लान निवासी बैकुंठपुर हसमत खान पुत्र रहमत खान निवासी ग्राम अलीनगर, आबिद पुत्र उस्मान खा, निवासी ग्राम अभयपुर केशोपुर, रहमत खान पुत्र अन्नू खान, निवासी अलीनगर को गिरफ्तार किया है. नाजिर पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी जाटवपुरा कस्बा रिठौरा थाना हाफिजगंज, विक्रम कुमार साहू उर्फ विक्की पुत्र बेचे लाल निवासी खड़ौआ थाना सीबीगंज को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए बिजली के तार चोरी करते थे. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हसमत खान के कब्जे से एक 315 बोर का देसी तमंचा एक कारतूस, आबिद खां व नाजिर खां के कब्जे से एक-एक चाकू व एक पिकअप में बिजली का तार एसीआर डीओसी कंडक्टर व 35 हजार रुपये एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि इस गैंग का लीडर नन्हें खान है. यह गैंग पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह एसआई विकास यादव, अली मियां जैदी, सिपाही सलेख, राहुल,मनीष, मालिक, सुमित, दीपक शामिल रहे.

बरेली: भोजीपुरा थाना पुलिस ने बिजली का तार चोरी करने वाले गैंग के छह सदस्य सोमवार को गिरफ्तार किया है. यह चोर भोजीपुरा के ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों से तार चोरी करते थे. यह लोग पहले हाई वोल्टेज लाइन के पास के पेड़ को काटकर तार पर गिरा देते थे, जिससे बिजली ट्रिप हो जाती थी. इस दौरान खम्भे से तार काटकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से 17 लाख के चोरी के तार, एक पिकअप और 35 हजार की नगदी बरामद की है.

भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर सोमवार को ग्राम सिंघाई कायस्थान की नहर के पास से नन्हे पुत्र तुल्लान निवासी बैकुंठपुर हसमत खान पुत्र रहमत खान निवासी ग्राम अलीनगर, आबिद पुत्र उस्मान खा, निवासी ग्राम अभयपुर केशोपुर, रहमत खान पुत्र अन्नू खान, निवासी अलीनगर को गिरफ्तार किया है. नाजिर पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी जाटवपुरा कस्बा रिठौरा थाना हाफिजगंज, विक्रम कुमार साहू उर्फ विक्की पुत्र बेचे लाल निवासी खड़ौआ थाना सीबीगंज को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए लोगों ने बताया कि वह अपने शौक पूरे करने के लिए बिजली के तार चोरी करते थे. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हसमत खान के कब्जे से एक 315 बोर का देसी तमंचा एक कारतूस, आबिद खां व नाजिर खां के कब्जे से एक-एक चाकू व एक पिकअप में बिजली का तार एसीआर डीओसी कंडक्टर व 35 हजार रुपये एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि इस गैंग का लीडर नन्हें खान है. यह गैंग पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़ा है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह एसआई विकास यादव, अली मियां जैदी, सिपाही सलेख, राहुल,मनीष, मालिक, सुमित, दीपक शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.