बरेली: जनपद के प्रेम नगर इलाके में हुई दंपति की हत्या के मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. हत्यारे का चेहरा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. पुलिस ने हत्यारे की फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल की है. पुलिस ने हत्यारे की पहचान बताने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.
...फिर भी बच नहीं सका कातिल
- सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों के मुताबिक कातिल ने महज दस मिनट में ही दंपति की बेरहमी से हत्या की.
- हत्या करने के बाद हत्यारा छत से कूदकर फरार हो गया.
- शुरुआती छानबीन में पता चला कि दम्पत्ति का कत्ल करने वाला कोई करीबी व्यक्ति ही है.
- पुलिस ने हत्यारे की तलाश के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले.
- सीसीटीवी से पता चला कि कातिल अपना चेहरा छिपाकर दंपति के घर पहुंचा था.
- उसने सिर पर टोपी और चेहरे पर मास्क लगा रखा था.
- कातिल अपने साथ एक बैग भी लाया था जिसमें उसके कपड़े थे.
- दम्पत्ति की चीख सुनकर पड़ोसी एकत्र हो गए, जिसके कारण वह बैग छोड़कर फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला-
- 65 साल के नीरज सत्संगी और उनकी पत्नी रूपा सत्संगी प्रेमनगर थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी राजेंद्रनगर स्थित गुलमोहर पार्क में रहते थे.
- उनका इकलौता बेटा पत्नी के साथ गुरुग्राम में रहता है.
- रूपा सत्संगी सेंट्रल बैंक में असिस्टेंट मैनेजर थीं.
- बुधवार रात किसी ने घर में घुसकर दोनों की बड़ी बेरहमी से सिर कुचलकर हत्या कर दी.
- पॉश कालोनी में हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद हड़कंप मचा हुआ है.