ETV Bharat / state

पीएम मोदी निकाल लेंगे किसानों के प्रदर्शन का हलः दिनेश जौहरी - बरेली के पूर्व सांसद दिनेश जौहरी का इंटरव्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही किसानों के विरोध प्रदर्शन का समाधान निकाल लेंगे. सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में तमाम सकारात्मक बदलाव आए हैं. ऐसी तमाम बातें प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री दिनेश जौहरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहीं.

पूर्व स्वास्थ्यमंत्री दिनेश जौहरी
पूर्व स्वास्थ्यमंत्री दिनेश जौहरी
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:19 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 9:24 AM IST

बरेलीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही किसानों के विरोध प्रदर्शन का समाधान निकाल लेंगे. सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में तमाम सकारात्मक बदलाव आए हैं. ऐसी तमाम बातें प्रदेश सरकार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री दिनेश जौहरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहीं. दिनेश जौहरी ने तमाम मुद्दों पर हमसे चर्चा की. उन्होंने अपने पुत्र राहुल जौहरी के बारे में भी इशारों-इशारों में संकेत दिए. देखिए पूर्व स्वास्थ्यमंत्री दिनेश जौहरी क्या बोले ईटीवी भारत से...

पूर्व स्वास्थ्यमंत्री दिनेश जौहरी से बातचीत

प्रदेश में आए बदलाव
दिनेश जौहरी ने प्रदेश सरकार की तारीफ की. कहा, यूपी में सीएम योगी की अगुवाई में काफी सकारात्मक बदलाव प्रदेश में आए हैं. प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की.

लालकृष्ण आडवाणी के कहने पर आए थे राजनीति में
उन्होंने पुरानी बातें याद करते हुए कहा कि उन्हें देश के पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया था. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. पार्टी में दिनेश जौहरी को 1983 में महानगर अध्यक्ष बनाया गया था. जब पार्टी ने उनपर भरोसा जताया और चुनाव मैदान में उतारा तो वहां भी दिनेश जौहरी सफल रहे.

बरेली में पहली बार भाजपा को जिताया
हम आपको बता दें कि दिनेश जौहरी किसी परिचय के मोहताज नहीं है. बरेली में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे रामसिंह खन्ना को 1984 में हराकर पहली बार बरेली में भारतीय जनता पार्टी का झंडा बुलंद इन्होंने बुलंद किया था. खास बात ये है कि इससे पहले भाजपा ने बरेली में कभी कोई चुनाव नहीं जीता था. उन्होंने बताया कि 84 के बाद 89 में उन्होंने देवमूर्ति को शिकस्त दी थी. देवमूर्ति कांग्रेस के काफी बड़े नेताओं में गिने जाते थे. एक समय था जब विधायक रहते हुए दिनेश जौहरी का नाम काफी तेजतर्रार राजनेताओं में गिना जाता था. 1991 के विधानसभा में तो कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेताओं में शुमार जसवंत प्रसाद को उन्होंने हराया था. इसके बाद उन्हें कल्याण सिंह सरकार में स्वास्थ्यमंत्री बनाया गया था.

BCCI के पूर्व CEO राहुल जौहरी हैं पूर्व मंत्री के पुत्र
बीसीसीआई के सीईओ रह चुके राहुल जौहरी के पिता के तौर पर भी दिनेश जौहरी को पहचाना जाता है. बातचीत के दौरान उन्होंने संभावना जताते हुए अपने दिल की बात रखी. उन्होंने कहा कि राहुल उनके इकलौते पुत्र हैं, जो कि बड़े बड़े ओहदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि वो चाहते हैं कि अब वो अपने पिता की विरासत को संभालें. हर पिता की तरह उनका भी यही कहना है.

राजनीति में आने की भी लग रही हैं राहुल जौहरी की अटकलें
पूर्व मंत्री ने बताया कि हालांकि उनके बेटे राहुल वर्तमान में भी एक बड़े संस्थान में काफी बड़े ओहदे पर हैं, लेकिन अगर वो राजनीति में आना चाहें तो आ सकते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि उनसे इस बारे में चर्चा भी हुई है, लेकिन इसमें निर्णय राहुल को स्वयं लेना है. साथ ही वो मानते हैं कि पार्टी के हाईकमान अगर चाहेगा तो ऐसा हो भी सकता है.

अपने कार्यकाल में किए कार्यों को भी गिनाया
भाजपा नेता दिनेश अब सक्रिय राजनीति में नहीं हैं लेकिन अपने कार्यकाल में विधायक और मंत्री रहते हुए किए गए कार्यों की चर्चा भी की. उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य कराए थे.

किसान आंदोलन पर बोले, पीएम मोदी कोई हल निकाल लेंगे
पूर्व मंत्री दिनेश जौहरी ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर कहा कि क्योंकि वह खुद किसान नहीं है इसलिए इस बारे में कुछ अधिक तो नहीं जानते लेकिन विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में कोई हल जरूर निकाल लेंगे.

बरेलीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही किसानों के विरोध प्रदर्शन का समाधान निकाल लेंगे. सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में तमाम सकारात्मक बदलाव आए हैं. ऐसी तमाम बातें प्रदेश सरकार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री दिनेश जौहरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहीं. दिनेश जौहरी ने तमाम मुद्दों पर हमसे चर्चा की. उन्होंने अपने पुत्र राहुल जौहरी के बारे में भी इशारों-इशारों में संकेत दिए. देखिए पूर्व स्वास्थ्यमंत्री दिनेश जौहरी क्या बोले ईटीवी भारत से...

पूर्व स्वास्थ्यमंत्री दिनेश जौहरी से बातचीत

प्रदेश में आए बदलाव
दिनेश जौहरी ने प्रदेश सरकार की तारीफ की. कहा, यूपी में सीएम योगी की अगुवाई में काफी सकारात्मक बदलाव प्रदेश में आए हैं. प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की.

लालकृष्ण आडवाणी के कहने पर आए थे राजनीति में
उन्होंने पुरानी बातें याद करते हुए कहा कि उन्हें देश के पूर्व गृहमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया था. इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. पार्टी में दिनेश जौहरी को 1983 में महानगर अध्यक्ष बनाया गया था. जब पार्टी ने उनपर भरोसा जताया और चुनाव मैदान में उतारा तो वहां भी दिनेश जौहरी सफल रहे.

बरेली में पहली बार भाजपा को जिताया
हम आपको बता दें कि दिनेश जौहरी किसी परिचय के मोहताज नहीं है. बरेली में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे रामसिंह खन्ना को 1984 में हराकर पहली बार बरेली में भारतीय जनता पार्टी का झंडा बुलंद इन्होंने बुलंद किया था. खास बात ये है कि इससे पहले भाजपा ने बरेली में कभी कोई चुनाव नहीं जीता था. उन्होंने बताया कि 84 के बाद 89 में उन्होंने देवमूर्ति को शिकस्त दी थी. देवमूर्ति कांग्रेस के काफी बड़े नेताओं में गिने जाते थे. एक समय था जब विधायक रहते हुए दिनेश जौहरी का नाम काफी तेजतर्रार राजनेताओं में गिना जाता था. 1991 के विधानसभा में तो कांग्रेस के सबसे कद्दावर नेताओं में शुमार जसवंत प्रसाद को उन्होंने हराया था. इसके बाद उन्हें कल्याण सिंह सरकार में स्वास्थ्यमंत्री बनाया गया था.

BCCI के पूर्व CEO राहुल जौहरी हैं पूर्व मंत्री के पुत्र
बीसीसीआई के सीईओ रह चुके राहुल जौहरी के पिता के तौर पर भी दिनेश जौहरी को पहचाना जाता है. बातचीत के दौरान उन्होंने संभावना जताते हुए अपने दिल की बात रखी. उन्होंने कहा कि राहुल उनके इकलौते पुत्र हैं, जो कि बड़े बड़े ओहदों पर रहकर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि वो चाहते हैं कि अब वो अपने पिता की विरासत को संभालें. हर पिता की तरह उनका भी यही कहना है.

राजनीति में आने की भी लग रही हैं राहुल जौहरी की अटकलें
पूर्व मंत्री ने बताया कि हालांकि उनके बेटे राहुल वर्तमान में भी एक बड़े संस्थान में काफी बड़े ओहदे पर हैं, लेकिन अगर वो राजनीति में आना चाहें तो आ सकते हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि उनसे इस बारे में चर्चा भी हुई है, लेकिन इसमें निर्णय राहुल को स्वयं लेना है. साथ ही वो मानते हैं कि पार्टी के हाईकमान अगर चाहेगा तो ऐसा हो भी सकता है.

अपने कार्यकाल में किए कार्यों को भी गिनाया
भाजपा नेता दिनेश अब सक्रिय राजनीति में नहीं हैं लेकिन अपने कार्यकाल में विधायक और मंत्री रहते हुए किए गए कार्यों की चर्चा भी की. उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य कराए थे.

किसान आंदोलन पर बोले, पीएम मोदी कोई हल निकाल लेंगे
पूर्व मंत्री दिनेश जौहरी ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर कहा कि क्योंकि वह खुद किसान नहीं है इसलिए इस बारे में कुछ अधिक तो नहीं जानते लेकिन विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मामले में कोई हल जरूर निकाल लेंगे.

Last Updated : Jan 24, 2021, 9:24 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.