बरेली : जनपद के आंवला लोकसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जनसभा को संबोधित करेंगे. रैली के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है. प्रशासन ने रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्त इंतजाम किया है. किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो सके, इसके लिए कई तरह की योजनाएं बनाई गई है.
आंवला लोकसभा के देवचर में होगी पीएम की जनसभा
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा शनिवार को आंवला लोकसभा क्षेत्र के देवचरा में होगी.
- पीएम मोदी की इस रैली में लगभग दो लाख लोगों के आने की संभावना है.
- प्रशासन ने रैली को देखते हुए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है.
- पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने के बाद 30 किलोमीटर की एयर फोर्स तक की यात्रा कार से तय करेंगे.
पीएम मोदी हेलीपैड पर उतरेंगे. हेलीपैड पर एक आईपीएस अधिकारी, दो कंपनी पीएसी, 50 कांस्टेबल, तीन एसओ और एक एडीशनल एसपी लगाए गए हैं. रैली स्थल को दो खंडों में बांटा गया है. इनर कार्डन और आउटर कार्डन. दोनों के प्रभारी आईपीएस अफसर होंगे. उनकी सहायता के लिए दो-दो एडीशनल और चार-चार सीओ को लगाया गया है. पीएम मोदी शाम छह बजे रैली स्थल पर पहुंचेंगे. पीएम देवचरा से सड़क मार्ग होते हुए त्रिशूल एयरवेज तक जाएंगे. पीएम की रैली के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे.
- संसार सिंह, एसपी ग्रामीण, बरेली