ETV Bharat / state

बरेली: हज यात्रियों से अनोखी अपील, हज जाने के पहले लगाएं एक पेड़

बरेली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हज सेवा समिति ने हज यात्रा पर जाने वालों लोगों से अनोखी अपील की है. संस्थापक पम्मी खान वारसी ने हज यात्रियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ लगाने की गुजारिश की है.

ETV BHARAT
हज जाने के पहले लगाएं एक पेड़
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 3:03 PM IST

बरेली: एक तरफ देश तरक्की की तरफ बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने के लिए हज सेवा समिति ने लोगों से एक अनोखी पहल की है. समिति ने हज यात्रियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ लगाने की अपील की है. समिति का कहना है कि जब हज पर जाए तो पर्यावरण संरक्षण के लिए एक फलदार पेड़ जरुर लगाएं और उसे फैमिली मेंबर की तरह पालें.

हज जाने के पहले लगाएं एक पेड़.

बढ़ते प्रदूषण को लेकर हज यात्रियों का नया पैगाम

  • हज यात्रियों से हज सेवा समिति ने विशेष अपील की है
  • यात्रियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ लगाने की गुजारिश की गई है.
  • हम सब मिलकर प्रदूषण की रोकथाम कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- बरेली: बढ़ते अपराधों को देखते हुए फिर से एक्टिव हुआ एंटी रोमियो स्क्वाड

हम सब मिलकर प्रदूषण की रोकथाम कर सकते है और आनेवाली पीढ़ी को हरा-भरा कर सकते हैं
- पम्मी खान वारसी, संस्थापक, हज सेवा समिति

बरेली: एक तरफ देश तरक्की की तरफ बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने के लिए हज सेवा समिति ने लोगों से एक अनोखी पहल की है. समिति ने हज यात्रियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ लगाने की अपील की है. समिति का कहना है कि जब हज पर जाए तो पर्यावरण संरक्षण के लिए एक फलदार पेड़ जरुर लगाएं और उसे फैमिली मेंबर की तरह पालें.

हज जाने के पहले लगाएं एक पेड़.

बढ़ते प्रदूषण को लेकर हज यात्रियों का नया पैगाम

  • हज यात्रियों से हज सेवा समिति ने विशेष अपील की है
  • यात्रियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ लगाने की गुजारिश की गई है.
  • हम सब मिलकर प्रदूषण की रोकथाम कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- बरेली: बढ़ते अपराधों को देखते हुए फिर से एक्टिव हुआ एंटी रोमियो स्क्वाड

हम सब मिलकर प्रदूषण की रोकथाम कर सकते है और आनेवाली पीढ़ी को हरा-भरा कर सकते हैं
- पम्मी खान वारसी, संस्थापक, हज सेवा समिति

Intro:एंकर:-जैसे जैसे देश तरक्की करता जा रहा है वैसे वैसे पर्यावरण में प्रदूषण भी बढ़ता जा रहा है।इस प्रदूषण से बरेली भीअछूता नही रहा है।तेज़ी से बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने हज यात्रा पर जाने बालो से अपील की है जब वो हज पर जाए तो पर्यावरण संरक्षण के लिये एक फलदार पेड़ जरूर लगये ताकि उनके द्वारा लगा हुआ पौधा उनके फैमिली मेंबर की तरह रहे। जिससे दूसरों लोगों को छाया फल दे साथ ही साथ पर्यावरण में फैले प्रदूषण को भी कम करें।


Body:Vo1:-बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने हज यात्रा 2020 की आजमीने हज के लिये अपील की हैं , जो लोग भी हज यात्रा पर जाने के लिये आवेदन कर रहे हैं वे पर्यावरण संरक्षण के लिये एक फलदार पेड़ सुरक्षित स्थान पर जरूर लगाएं , ताकि हर हज यात्रियों के हाथ एक नेक काम हो सके ।


Vo2:-उन्होंने सबसे अपील की है कि हम सब मिलकर प्रदूषण की रोकथाम कर सकते है। साथ ही साथ नई पीढ़ी को फिर से हरा भरा भारत दे सकते हैं


बाइट:-पम्मी वारसी  उपाध्यक्ष


 Vo3:-हज कमेटी की इस पहल से सभी हज पर जाने वाले जायरीन काफी खुश हैं उनका भी यही मानना है कि यह कदम बहुत ही अच्छा है इससे पर्यावरण को विशेष लाभ पहुंचेगा साथ ही हमारी पीढ़ी को फिर से हरे भरे फलदार वृक्ष देखने को मिलेंगे जो अब बहुत कम देखने को मिलते हैं साथ ही जब हम हज करके वापस लौटेंगे तो इन पेड़ों को अपने परिवार की तरह रखेंगे समय पर पानी और समय पर इनकी देखभाल करेंगे ताकि जल्द से जल्द बड़े होकर यह हमें फल दे और प्रदूषण को कम करें।




Conclusion:Fvo:- आमतौर पर देखा गया है कि हज कमेटी की ओर से सभी जायरीनोंको विशेष सहूलियत दी जाती है ताकि उनका सफर अच्छा रहे लेकिन इस बार हज कमेटी ने जो पहल करें उससे सभी जारी जारी 9 के परिवारों का तो भला होगा ही साथ ही साथ देश में बढ़ते प्रदूषण को भी कम करने में लाभ मिलेगा


रंजीत शर्मा।

9536666643

ईटीवी भारत,बरेली।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.