बरेली: एक तरफ देश तरक्की की तरफ बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जा रहा है. जिसे रोकने के लिए हज सेवा समिति ने लोगों से एक अनोखी पहल की है. समिति ने हज यात्रियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ लगाने की अपील की है. समिति का कहना है कि जब हज पर जाए तो पर्यावरण संरक्षण के लिए एक फलदार पेड़ जरुर लगाएं और उसे फैमिली मेंबर की तरह पालें.
बढ़ते प्रदूषण को लेकर हज यात्रियों का नया पैगाम
- हज यात्रियों से हज सेवा समिति ने विशेष अपील की है
- यात्रियों से पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ लगाने की गुजारिश की गई है.
- हम सब मिलकर प्रदूषण की रोकथाम कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- बरेली: बढ़ते अपराधों को देखते हुए फिर से एक्टिव हुआ एंटी रोमियो स्क्वाड
हम सब मिलकर प्रदूषण की रोकथाम कर सकते है और आनेवाली पीढ़ी को हरा-भरा कर सकते हैं
- पम्मी खान वारसी, संस्थापक, हज सेवा समिति