ETV Bharat / state

अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर अनशन कर रहे युवाओं को मिला व्यापार मंडल का साथ - महोबा जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर अनशन

उत्तर प्रदेश के महोबा जिला अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को लेकर सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के पदाधिकारी बीते 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं. अनशन कर रहे युवाओं को व्यापार मंडल का मिला साथ.

अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर अनशन
अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर अनशन
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 10:06 PM IST

महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिला अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को लेकर मुख्यालय के आल्हा चौक में सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बीते 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन चलाया जा रहा है. अनशन कर रहे संगठन के पदाधिकारी जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को पूरी करने की मांग कर रहे हैं.

शुक्रवार को मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशन कर रहे सत्यमेव जयते युवा सोच के पदाधिकारियों को अपना समर्थन दिया. व्यापारियों ने कहा कि जब तक जिला अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती नहीं हो जाती, तब तक सत्यमेव जयते युवा संगठन के साथ मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंडल कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ेगा.

दरअसल, महोबा जिला अस्पताल में लंबे समय से स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों की कमी लगातार चल रही है. इसको लेकर जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा, जिसके चलते ज्यादातर मरीजों को महोबा से बाहर रेफर कर दिया जाता है. इलाज के अभाव में रेफर हुए ज्यादातर मरीजों की मौत हो जाती है. सत्यमेव जयते युवा संगठन द्वारा 2 साल पहले भी जिला अस्पताल की मरणासन्न स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर आमरण अनशन किया गया था. तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा मिले आश्वासन के बाद युवाओं द्वारा अनशन स्थगित कर दिया गया था.

लेकिन 2 साल बीतने के बाद भी अस्पताल की मरणासन्न स्वास्थ्य व्यवस्था जस की तस हैं. इसको लेकर सत्यमेव जयते युवा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बीते 1 दिसंबर से मुख्यालय के आल्हा चौक में अनिश्चितकालीन अनशन किया जा रहा है. शुक्रवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशन कर रहे युवाओं को अपना समर्थन देने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाईः कानपुर देहात पुलिस की बर्बरता पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर

व्यापार मंडल ने कहा है कि फिलहाल युवाओं के साथ व्यापार मंडल खड़ा है. अगर युवाओं की बात नहीं मानी जाती और जिला अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती नहीं की जाती तो व्यापार मंडल बाजार बंद करने को भी मजबूर होगा. उसके बाद भी अगर युवाओं की बात नहीं मानी जाती तो प्रदेश स्तर पर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती करने को लेकर बंद का आवाहन किया जाएगा. इस दौरान मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एक आफ जल संरक्षण नौशाद राइन सत्यमेव जयते युवा संगठन के अध्यक्ष विकास यादव सहित दर्जनों युवा और व्यापारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

महोबा : उत्तर प्रदेश के महोबा जिला अस्पताल में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की कमी को लेकर मुख्यालय के आल्हा चौक में सत्यमेव जयते युवा सोच संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बीते 1 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन चलाया जा रहा है. अनशन कर रहे संगठन के पदाधिकारी जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को पूरी करने की मांग कर रहे हैं.

शुक्रवार को मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशन कर रहे सत्यमेव जयते युवा सोच के पदाधिकारियों को अपना समर्थन दिया. व्यापारियों ने कहा कि जब तक जिला अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती और स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती नहीं हो जाती, तब तक सत्यमेव जयते युवा संगठन के साथ मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंडल कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ेगा.

दरअसल, महोबा जिला अस्पताल में लंबे समय से स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों की कमी लगातार चल रही है. इसको लेकर जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा, जिसके चलते ज्यादातर मरीजों को महोबा से बाहर रेफर कर दिया जाता है. इलाज के अभाव में रेफर हुए ज्यादातर मरीजों की मौत हो जाती है. सत्यमेव जयते युवा संगठन द्वारा 2 साल पहले भी जिला अस्पताल की मरणासन्न स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर आमरण अनशन किया गया था. तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा मिले आश्वासन के बाद युवाओं द्वारा अनशन स्थगित कर दिया गया था.

लेकिन 2 साल बीतने के बाद भी अस्पताल की मरणासन्न स्वास्थ्य व्यवस्था जस की तस हैं. इसको लेकर सत्यमेव जयते युवा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बीते 1 दिसंबर से मुख्यालय के आल्हा चौक में अनिश्चितकालीन अनशन किया जा रहा है. शुक्रवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशन कर रहे युवाओं को अपना समर्थन देने की बात कही.

इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य कर्मियों की पिटाईः कानपुर देहात पुलिस की बर्बरता पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर

व्यापार मंडल ने कहा है कि फिलहाल युवाओं के साथ व्यापार मंडल खड़ा है. अगर युवाओं की बात नहीं मानी जाती और जिला अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती नहीं की जाती तो व्यापार मंडल बाजार बंद करने को भी मजबूर होगा. उसके बाद भी अगर युवाओं की बात नहीं मानी जाती तो प्रदेश स्तर पर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती करने को लेकर बंद का आवाहन किया जाएगा. इस दौरान मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष एक आफ जल संरक्षण नौशाद राइन सत्यमेव जयते युवा संगठन के अध्यक्ष विकास यादव सहित दर्जनों युवा और व्यापारी मौजूद रहे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.