बरेली: जिले में एक युवक बदायूं से अपनी पत्नी के साथ वापस हल्द्वानी की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार के सामने एक ट्रक आ गया, जिससे बचने के लिए उसने बाइक कच्चे रास्ते पर उतार दी, जिससे वह खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसे में बाइक सवार युवक-युवती गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों ने आस पास के लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन घटना पर मौजूद लोगों ने उनकी मदद करने की बजाय उनका वीडियो बनाने में मस्त रहे. थोड़ी देर बाद किसी ने डायल 112 पीआरवी को सूचना दी, जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद दोनों को बरेली ले जाया गया, जहा दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
बरेली में मानवता शर्मसार, सड़क दुर्घटना का वीडियो बनाते रहे लोग
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बाइक सवार युवक युवती सड़क हादसे का शिकार हो गए. इस दौरान दोनों ने लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन वहां मौजूद लोग पहले घायलों को इलाज के लिए भेजने की बजाय उनका वीडियो बनाते रहे, जिसके बाद भीड़ में से किसी ने डायल 112 को सूचना दी.
बरेली: जिले में एक युवक बदायूं से अपनी पत्नी के साथ वापस हल्द्वानी की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार के सामने एक ट्रक आ गया, जिससे बचने के लिए उसने बाइक कच्चे रास्ते पर उतार दी, जिससे वह खड़े ट्रक से टकरा गया. हादसे में बाइक सवार युवक-युवती गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों ने आस पास के लोगों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन घटना पर मौजूद लोगों ने उनकी मदद करने की बजाय उनका वीडियो बनाने में मस्त रहे. थोड़ी देर बाद किसी ने डायल 112 पीआरवी को सूचना दी, जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद दोनों को बरेली ले जाया गया, जहा दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है.