ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी करने वालों से वसूला 37 लाख 84 हजार जुर्माना - बरेली कोरोना के मामलें

बरेली में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पहले से कई गुना ज्यादा रफ्तार से लोगों को प्रभावित कर रहा है. ऐसे में पुलिस लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कई कदम उठा रही है, लेकिन उसके बाद भी लोग लगातार लापरवाही कर रहे हैं.

लोगों से वसूला जा रहा जुर्माना
लोगों से वसूला जा रहा जुर्माना
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 12:52 PM IST

बरेली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पहले से कई गुना ज्यादा रफ्तार से लोगों को प्रभावित कर रहा है. ऐसे में पुलिस भी सजग और सतर्क नजर आ रही है. '2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी' का जो लोग पालन नहीं कर रहे हैं उनसे जुर्माना वसूल रही है. बरेली रेंज में 2 अप्रैल से अब तक 12,466 लापरवाह लोगों से करीब 37 लाख 84 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. लेकिन लापरवाही अभी भी जारी है.

यह भी पढ़ें: संक्रमण खतरनाक स्टेज में, शनिवार रात से लगेगा कोरोना कर्फ्यू


लापरवाही पर वसूला जा रहा जुर्माना

दो अप्रैल से बीते दिन 16 अप्रैल तक बदायूं जनपद में कोरोना के प्रति लापरवाही बरतने पर रेंज में सर्वाधिक जुर्माना वसूला गया है. बदायूं जनपद में 14 लाख 85 हजार रुपये का शुल्क 2970 चालान करते हुए वसूला गया है.

लोगों से वसूला जा रहा जुर्माना

पीलीभीत जनपद में संक्रमण पर नकेल कसने को पुलिस लगातार लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. पीलीभीत जनपद में 2,224 चालान महामारी एक्ट के उलंघन पर किये गए हैं. जिसके एवज में पुलिस ने 11 लाख 550 रुपये का शमन शुल्क वसूला है. इसी तरह शाहजहांपुर जिले में भी कोरोना महामारी के प्रति लापरवाही करने पर 1841 लोगों का चालान करते हुए 5 लाख 57 हजार 500 रुपये वसूले गए हैं.

लगातार बढ़ रहे हैं मामले

एडीजी अविनाश चन्द्र का कहना है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम रेंज हर थाना क्षेत्र में पुलिस की तरफ से लगाये गए हैं. ताकि लोग जागरूक हों और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी परेशानी में न डालें. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लापरवाही बरतने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. बरेली जिले में बीते 24 घण्टे में 400 नए संक्रमित मिले हैं. जिससे जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 2700 के पार पहुंच गया है.

बरेली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पहले से कई गुना ज्यादा रफ्तार से लोगों को प्रभावित कर रहा है. ऐसे में पुलिस भी सजग और सतर्क नजर आ रही है. '2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी' का जो लोग पालन नहीं कर रहे हैं उनसे जुर्माना वसूल रही है. बरेली रेंज में 2 अप्रैल से अब तक 12,466 लापरवाह लोगों से करीब 37 लाख 84 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. लेकिन लापरवाही अभी भी जारी है.

यह भी पढ़ें: संक्रमण खतरनाक स्टेज में, शनिवार रात से लगेगा कोरोना कर्फ्यू


लापरवाही पर वसूला जा रहा जुर्माना

दो अप्रैल से बीते दिन 16 अप्रैल तक बदायूं जनपद में कोरोना के प्रति लापरवाही बरतने पर रेंज में सर्वाधिक जुर्माना वसूला गया है. बदायूं जनपद में 14 लाख 85 हजार रुपये का शुल्क 2970 चालान करते हुए वसूला गया है.

लोगों से वसूला जा रहा जुर्माना

पीलीभीत जनपद में संक्रमण पर नकेल कसने को पुलिस लगातार लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है. पीलीभीत जनपद में 2,224 चालान महामारी एक्ट के उलंघन पर किये गए हैं. जिसके एवज में पुलिस ने 11 लाख 550 रुपये का शमन शुल्क वसूला है. इसी तरह शाहजहांपुर जिले में भी कोरोना महामारी के प्रति लापरवाही करने पर 1841 लोगों का चालान करते हुए 5 लाख 57 हजार 500 रुपये वसूले गए हैं.

लगातार बढ़ रहे हैं मामले

एडीजी अविनाश चन्द्र का कहना है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम रेंज हर थाना क्षेत्र में पुलिस की तरफ से लगाये गए हैं. ताकि लोग जागरूक हों और कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए खुद भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी परेशानी में न डालें. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लापरवाही बरतने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. बरेली जिले में बीते 24 घण्टे में 400 नए संक्रमित मिले हैं. जिससे जिले में अब संक्रमितों का आंकड़ा 2700 के पार पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.