बरेली: सात चरणों में चुनावों के संपन्न होने के बाद अब रिजल्ट को लेकर हलचल मच गई है. 19 मई को तमाम चैनलों ने अपने-अपने एग्जिट पोल जारी किए. इन एग्जिट पोल के अनुसार एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बनने की सुगबुगाहट नजर आ रही है. इस एक्जिट पोल को लेकर जहां भाजपा नेता काफी उत्साहित हैं, तो वहीं विरोधी दल इसे गलत बता रहे हैं.
केंद्रीय श्रम मंत्री ने जताया जीत का भरोसा
⦁ केंद्रीय श्रम मंत्री और बरेली से बीजेपी के प्रत्याशी संतोष गंगवार ने जीत का भरोसा जताया है.
⦁ उनका कहना है कि एक्जिट पोल से साफ हो गया है कि देश ने एक बार फिर पीएम मोदी पर भरोसा जताया हैय
⦁ उन्होंने कहा कि देश में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.
गठबंधन प्रत्याशी ने एक्जिट पोल को बताया गलत
⦁ बरेली से गठबंधन प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार ने इस एग्जिट पोल को सिरे से गलत करार दिया.
⦁ उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़े सरकार के दबाव में दिखाए जा रहे हैं.
⦁ जो आंकड़े कुछ घण्टे पहले कुछ अलग दिखा रहे थे, वह थोड़ी देर बाद एनडीए के पक्ष में आ गए.
⦁ गठबंधन को प्रदेश में 65 से 70 सीटें मिलेंगी.