बरेली: देश में पुलवामा में हुए आतंकी हमले का विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शहर मेंबीजेपी विधायक अरुण कुमार, रोशनी आर्ट अकेडमी और कवियोंने शहीद स्मारक पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया. इस मौके पर शहीदों को श्रध्दांजलि भी दी गई.
रोशनी आर्ट एकेडमी की ओर से सेना के लिए एक पेंटिंग भी बनाई गई, जिसमें सेना के वीर सैनिको के लिए मैसेज था. सभी लोगों ने मिलकर सेना कोष के लिए 5000 रुपए दिए. बता दें कि बीती 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
इस दौरान बीजेपी विधायक अरुण कुमार ने कहा कि पूरा देश पुलवामा की आतंकी घटना से अक्रोशित है. उन्होंने कहा हम सब प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी के साथ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी सही समय पर उचित निर्णय लेगें.