ETV Bharat / state

ऑनलाइन ऐप से लोन बनी मुसीबत, न्यूड तस्वीरों से किया गया ब्लैकमेल - online loan app in bareilly

बरेली में ऑनलाइन लोन ऐप के चक्कर में पड़ना एक शख्स को भारी पड़ गया. गुरुवार को प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने के दौरान शख्स ने बातया कि ऑनलाइन लोन ऐप के लोगों ने उसे ब्लैकमेल किया. आरोप है कि उसके और उसके रिश्तेदारों की तस्वीरों से छेड़छाड़ करके उनको न्यूड बनाया गया और सोशल मीडिया में अपलोड कर किया गया.

Etv Bharat
online loan app blackmailing
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 10:32 AM IST

बरेलीः ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लोन लेने की कवायद बरेली के एक शख्स के लिए मुसीबत बन गई. ऑनलाइन लोन ऐप की तरफ से शख्स को ब्लैकमेल किया जाने लगा, फिर उसकी और उसके रिश्तेदारों के तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके, न्यूड फार्मेट में इंटरनेट पर शेयर कर दिया गया. इसके बाद पीड़ित युवक ने गुरुवार को प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग क.

जानकारी के अनुसार, बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बानखाना मोहल्ले के रहने वाले प्रफुल्ल कुमार अग्रवाल पुत्र पवन अग्रवाल सेल्समैन का काम करते हैं. प्रफुल्ल को पैसे की जरूरत थी और उस जरूरत को पूरा करने के लिए वह ऑनलाइन लोन देने वाले एप के चक्कर में पड़ गए. पीड़ित प्रफुल्ल अग्रवाल का आरोप है कि उन्होंने ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर 50 हजार रुपये लोन की डिमांड की और ऑनलाइन ऐप की सारी औपचारिकताएं पूरी कीं.

पीड़ित के अनुसार सारी औपचारिकता पूरा करने के बाद लोन ऐप के माध्यम से मेरे खाते में 1100 रुपये 31 अगस्त 2022 को भेजे गये. इसके बाद जब कंपनी के कस्टमर केयर से बात की, तो उसने लोन के रुपये पचास हजार कुछ समय बाद आने की बात कही. इस पर प्रफुल्ल अग्रवाल ने खाते में आए 1100 रुपये को लेने से इनकार कर दिया और कहा कि तो मुझे लोन के पचास हजार रुपये जो स्वीकृत हुए हैं, वह दें या फिर लोन को पूरी तरह अस्वीकृत कर दें.

प्रफुल्ल अग्रवाल ने बरेली के प्रेम नगर थाने की पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि 4 सितंबर को मेरे मोबाइल नम्बर पर व्हाट्स अप कॉल के माध्यम से दो हजार रुपये जमा करने को कहा गया. जब इस पर आपत्ति जतायी गयी, तो कम्पनी के एजेंट्स ने गालियां दीं. उन्होंने फोन को हैक कर मेरी प्रोफाइल फोटो से रिश्तेदारों के साथ न्यूड फोटो बना दी और मेरे जानने वालों को भेजने की धमकी देने लेगे. जब उन्होंने कस्टमर केयर की तरफ से आए कॉल के बाद रुपए जमा नहीं किए, तो प्रफुल्ल तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उनकी न्यूड फोटोग्राफ उनके रिश्तेदारों के साथ एडिट करके जानने वालों को भेज दिये. एजेंट्स ने यह भी धमकी दी कि इन फोटो को वायरल कर देंगे.

प्रफुल्ल ने बताया कि पहले तो इस मामले की किसी से शिकायत नहीं की, पर आए दिन ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर प्रेम नगर थाने में लिखित शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. प्रेम नगर थाने के एसएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सेल्समैन की तरफ से ऑनलाइन लोन अप्लाई किया गया था. उसने बताया है कि लोन देने वाले आपके कस्टमर केयर ने उसके अश्लील फोटो बनाकर उनसे पैसों की मांग कर रहा है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः दहेज के लिए आत्महत्या मामले में पति व सास को सात साल की कैद

बरेलीः ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लोन लेने की कवायद बरेली के एक शख्स के लिए मुसीबत बन गई. ऑनलाइन लोन ऐप की तरफ से शख्स को ब्लैकमेल किया जाने लगा, फिर उसकी और उसके रिश्तेदारों के तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ करके, न्यूड फार्मेट में इंटरनेट पर शेयर कर दिया गया. इसके बाद पीड़ित युवक ने गुरुवार को प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग क.

जानकारी के अनुसार, बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बानखाना मोहल्ले के रहने वाले प्रफुल्ल कुमार अग्रवाल पुत्र पवन अग्रवाल सेल्समैन का काम करते हैं. प्रफुल्ल को पैसे की जरूरत थी और उस जरूरत को पूरा करने के लिए वह ऑनलाइन लोन देने वाले एप के चक्कर में पड़ गए. पीड़ित प्रफुल्ल अग्रवाल का आरोप है कि उन्होंने ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर 50 हजार रुपये लोन की डिमांड की और ऑनलाइन ऐप की सारी औपचारिकताएं पूरी कीं.

पीड़ित के अनुसार सारी औपचारिकता पूरा करने के बाद लोन ऐप के माध्यम से मेरे खाते में 1100 रुपये 31 अगस्त 2022 को भेजे गये. इसके बाद जब कंपनी के कस्टमर केयर से बात की, तो उसने लोन के रुपये पचास हजार कुछ समय बाद आने की बात कही. इस पर प्रफुल्ल अग्रवाल ने खाते में आए 1100 रुपये को लेने से इनकार कर दिया और कहा कि तो मुझे लोन के पचास हजार रुपये जो स्वीकृत हुए हैं, वह दें या फिर लोन को पूरी तरह अस्वीकृत कर दें.

प्रफुल्ल अग्रवाल ने बरेली के प्रेम नगर थाने की पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि 4 सितंबर को मेरे मोबाइल नम्बर पर व्हाट्स अप कॉल के माध्यम से दो हजार रुपये जमा करने को कहा गया. जब इस पर आपत्ति जतायी गयी, तो कम्पनी के एजेंट्स ने गालियां दीं. उन्होंने फोन को हैक कर मेरी प्रोफाइल फोटो से रिश्तेदारों के साथ न्यूड फोटो बना दी और मेरे जानने वालों को भेजने की धमकी देने लेगे. जब उन्होंने कस्टमर केयर की तरफ से आए कॉल के बाद रुपए जमा नहीं किए, तो प्रफुल्ल तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उनकी न्यूड फोटोग्राफ उनके रिश्तेदारों के साथ एडिट करके जानने वालों को भेज दिये. एजेंट्स ने यह भी धमकी दी कि इन फोटो को वायरल कर देंगे.

प्रफुल्ल ने बताया कि पहले तो इस मामले की किसी से शिकायत नहीं की, पर आए दिन ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर प्रेम नगर थाने में लिखित शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. प्रेम नगर थाने के एसएसआई वीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सेल्समैन की तरफ से ऑनलाइन लोन अप्लाई किया गया था. उसने बताया है कि लोन देने वाले आपके कस्टमर केयर ने उसके अश्लील फोटो बनाकर उनसे पैसों की मांग कर रहा है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः दहेज के लिए आत्महत्या मामले में पति व सास को सात साल की कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.