बरेली: कोरोना संक्रमण को देखते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय (MJPRU) में नए सत्र के लिए दाखिले और प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. विश्विद्यालय से संबंधित सभी 500 कॉलेजों में पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. विश्वविद्यालय सभी कॉलेजों में कुल 4 लाख 50 हजार छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश प्रारंभ करने जा रहा है. बरेली और मुरादाबाद मंडल में कुल 500 कॉलेज विश्वविद्यालय से संबंधित हैं और ये फैसला कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया है.
महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. केपी सिंह की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कॉलेजों को पंजीकरण कराने के बाद मेरिट तैयार करनी होगी और फिर एडमिशन देना होगा. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कुलपति प्रोफेसर डॉ. केपी सिंह ने कहा कि एडमिशन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को कक्षा 12वीं के अंक, ऑनलाइन जो फॉर्म का फॉर्मेट तैयार किया गया है, उसमें भरने होंगे. साथ ही वेटेज प्रमाणपत्र भी ऑनलाइन ही जमा करने होंगे.
महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय (MJPRU) के मीडिया प्रभारी और लॉ विभाग के HOD प्रोफेसर डॉ. अमित सिंह का कहना है कि कॉलेजों में छात्रों को न आना पड़े, इसलिए विश्वविद्यालय की कमेटी ने कुलपति के मार्गदर्शन में ये निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में पूरी गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी.
वहीं दो जुलाई के बाद प्रवेश परीक्षा का फॉर्म जारी कर दिया जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो अगस्त के दूसरे सप्ताह में प्रवेश परीक्षाओं का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- राजधानी एक्सप्रेस में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़, बरेली में FIR दर्ज
महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखण्ड विश्वविद्यालय में एमएससी, एलएलएम, एमएड समेत कई पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाएं ऑनलाइन होनी हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के दौरान फेस डिटेक्शन सॉफ्टवेयर के सहारे परीक्षा होगी. इसमें लेपटॉप, कम्प्यूटर या मोबाइल के सहारे लाइव रिकॉर्डिंग होगी. एक छात्र अधिकतम 6 कॉलेज में प्रवेश को आवेदन कर सकता है. हालांकि इसमें अभी कुछ बदलाव की भी सम्भावना है.