बरेली: भमोरा थाना क्षेत्र के रहने वाली इंटर की छात्रा शिवानी की बुधवार को गांव से कुछ दूर एक गड्ढे में लाश मिली थी. पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए एक सरफिरे आशिक को गिरफ्तार किया है. हत्या के इस मामले को सुलझाने में मृतका की कॉल डिटेल ने अहम भूमिका निभाई. कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने जब जांच शुरू की तो हत्या की इस घटना में एक तरफा प्यार की कहानी सामने आई.
कैसे खुली घटना : भमोरा थाने के इंचार्ज राजेंद्र सिरोही ने बताया कि मृतका छात्रा शिवानी की जब कॉल डिटेल निकाली तो उसमें आखरी कॉल गांव के ही रहने वाले अजय नाम के एक युवक के फोन की निकली. जिसके बाद जब अजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसका मोबाइल फोन 4 अप्रैल को चोरी हो गया था. इसके बाद पुलिस ने और छानबीन की तो पता चला कि अजय का ही दोस्त विकास ने उसका फोन चोरी कर लिया था. फिर उसी फोन से उसने शिवानी को फोन किया और अपना नाम राहुल बता कर उसे मिलने के लिए बुलाया.
इसके बाद मंगलवार की देर शाम को शिवानी अपने दादा को खाना दे कर लौट रही थी तो वह राहुल से मिलने पहुंची. वहां उसे राहुल तो मिला नहीं बल्कि विकास मिला. पहले तो विकास ने कहा कि राहुल आ रहा है फिर कुछ देर बाद विकास ने उससे अपने दिल की बात कहते हुए एक तरफा प्यार का इजहार कर दिया.
यह भी पढ़ें: कानपुर देहात: जीजा-साली ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
दुपट्टे से गला दबा कर की हत्या : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि जब शिवानी उससे मिलने आई तो उसने शादी करने की बात कही पर शिवानी ने न सिर्फ मना किया बल्कि उसकी करतूत को घर वालों बताने की धमकी भी दी.
एकतरफा प्यार में पागल विकास उसके ही दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और पास के पानी के गड्ढे में फेंककर अपने घर चला गया. घर जाकर उसको एहसास हुआ कि अगर शिवानी जिंदा बच गई तो उसका पूरा राज खोल देगी. यह ख्याल आते ही उसने घर में रखे चाकू को लेकर फिर रात के अंधेरे में ही घटनास्थल पहुंचा और तालाब के किनारे पड़ी शिवानी के शव के गले पर चाकू से कई बार वार कर उसकी हत्या सुनिश्चित कर मौके से फरार हो गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप