बरेलीः गुजरात की रहने वाली एक बच्ची इन दिनों अपनी नानी के घर बरेली के मढ़ीनाथ कॉलोनी में आई हुई है. बच्ची के तेज याददाश्त की वजह से उसका नाम 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज में दर्ज किया गया है. बच्ची ABCD, वन टू थ्री, कलर्स नेम सब कुछ पहचानती है. बच्ची की तेज याददाश्त की वजह से उसने इतनी कम उम्र में अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है.
डेढ़ साल की बच्ची अक्षवी की मां का कहना है की जब अक्षवी 8 महीने की थी तो कॉपी, किताबें अपनी तरफ खींचती थी. तभी से उन्होंने उसे पढ़ाना शुरू किया. उन्होंने बताया की अक्षवी को वे जो कुछ भी पढ़ाती हैं उसे याद हो जाता है. सामान्य बच्चों की तुलना में अक्षवी काफी तेज है. अक्षवी को ये स्थान 1 साल 6 महीने की उम्र में 1से 10 तक गिनती गिनना, अंग्रेजी वर्णमाला के 26 अक्षर को पढ़ना, अग्रेजी वर्णमाला और संख्या के मध्य से किसी भी अक्षर एवं संख्या के बाद आने वाले अक्षर एवं संख्या का उत्तर के रूप में जवाब देना और अंग्रेजी वर्णमाला में प्रत्येक अक्षर की पहचान करने के लिए प्राप्त हुआ है.
पढ़ेंः सीतापुर CDO का फरमान: यूपी में भूसा इकट्ठा करने के बाद एक दिन का वेतन भी देंगे गुरुजन
अक्षवी का नाम महज 1 साल 6 माह की उम्र में अपनी तेज याददाश्त के लिए 'इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' में दर्ज किया है. अक्षवी को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की तरफ से प्रमाण पत्र, पदक, रिकॉर्ड बुक और अन्य कई गिफ्ट भेजे. अक्षवी की एक 7 साल की बड़ी बहन अक्षिता है. अक्षिता भी पढ़ने लिखने में काफी होशियार है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप