बरेली: भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार के भतीजे ब्लॉक प्रमुख पति दुष्यंत गंगवार के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई के आदेश हुए हैं. यह कार्रवाई 8 साल पहले दर्ज एक मामले में की जा रही है. इसके लिए देवरनिया पुलिस ने कुर्की का नोटिस मकान पर चस्पा कर दिया है.
दरअसल, दुष्यंत गंगवार देवरनिया थाने के दमखोदा गांव निवासी भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार के भतीजे हैं. वो दमखोदा ब्लॉक प्रमुख के पति भी हैं. उनके खिलाफ एडीजी 9 के यहां से गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. देवरनिया पुलिस ने 82 सीआरपीसी का कुर्की वारंट दुष्यंत गंगवार के दमखोदा स्थित मकान पर चस्पा कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने कुर्की के लिए मुनादी कर दी है.
रिछा चौकी इंचार्ज बुजेश कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर कुर्की का नोटिस मकान पर चस्पा किया है. इंस्पेक्टर देवरनिया राजकुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 मे दुष्यंत गंगवार के खिलाफ एक सरकारी मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वो फरार थे. कई बार वारंट जारी हुए, मगर वो कोर्ट में पेश नहीं हुए. इसको लेकर एडीजी 9 के यहां से कुर्की वारंट जारी हुआ है, जिसे मकान पर चस्पा करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- भगोड़े अब्बास अंसारी पर कार्रवाई, विधायक आवास पर लखनऊ पुलिस ने चस्पा किया नोटिस