ETV Bharat / state

बरेली: तीन तलाक पीड़िता निदा खान को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी - social media

तीन तलाक से पीड़ित अपने हक की लड़ाई लड़ रही निदा खान को लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिल रही है. निदा खान को जाकिर नाइक की डीपी लगी एक फेसबुक आईडी से जान से मारने की धमकी मिली है.

फेसबुक पर मिली धमकी.
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 1:01 PM IST

बरेली: तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रही निदा खान को सोशल मीडिया के जरिए धमकी मिली है. जाकिर नाईक का फोटो लगाकर मैसेंजर पर धमकी दी गयी है. निदा ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी निदा को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. निदा खान अपनी और अन्य 3 तलाक पीड़तों की लड़ाई लड़ रही हैं.

फेसबुक पर मिली धमकी.

क्या है मामला

  • खुद तीन तलाक का दर्द झेल चुकी निदा खान आज तीन तलाक पीड़ित महिलाओं की लडाई लड़ रही हैं.
  • निदा की शादी बरेली के मशहूर मुस्लिम धार्मिक परिवार दरगाह आलाहजरत में हुई.
  • उनका तीन तलाक और दहेज को लेकर अपने पति शीरान से मुकदमा चल रहा है.
  • कई बार उनके खिलाफ फतवे और जान से मारने की धमकी के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई है.
  • निदा का कहना है कि उन्होंने दहेज का सामान वापस लेने के लिए कोर्ट में केस किया था, जिसमें कोर्ट ने उनके हक में फैसला दिया है.
  • इसके बावजूद उनके पति शीरान कार वापस नहीं करना चाह रहे, इसलिए अब वह सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं.
  • वहीं जाकिर नाइक की डीपी लगी फेसबुक आईडी से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.

कई बार जारी हो चुके हैं फतवे

  • निदा खान को हक की लड़ाई लड़ने की वजह से इस्लाम से खारिज किया जा चुका है.
  • फतवे में कहा जा चुका है कि उनके जनाजे और उनके परिवार के जनाजे में भी कोई शामिल नहीं होगा.
  • साथ ही उन्हें कब्रिस्तान में दफनाने की इजाजत भी नहीं मिलेगी.
  • इतना ही नही उनसे सम्बंध रखने वालों को भी इस्लाम से खारिज कर दिया जाएगा.

बरेली: तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रही निदा खान को सोशल मीडिया के जरिए धमकी मिली है. जाकिर नाईक का फोटो लगाकर मैसेंजर पर धमकी दी गयी है. निदा ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी निदा को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. निदा खान अपनी और अन्य 3 तलाक पीड़तों की लड़ाई लड़ रही हैं.

फेसबुक पर मिली धमकी.

क्या है मामला

  • खुद तीन तलाक का दर्द झेल चुकी निदा खान आज तीन तलाक पीड़ित महिलाओं की लडाई लड़ रही हैं.
  • निदा की शादी बरेली के मशहूर मुस्लिम धार्मिक परिवार दरगाह आलाहजरत में हुई.
  • उनका तीन तलाक और दहेज को लेकर अपने पति शीरान से मुकदमा चल रहा है.
  • कई बार उनके खिलाफ फतवे और जान से मारने की धमकी के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई है.
  • निदा का कहना है कि उन्होंने दहेज का सामान वापस लेने के लिए कोर्ट में केस किया था, जिसमें कोर्ट ने उनके हक में फैसला दिया है.
  • इसके बावजूद उनके पति शीरान कार वापस नहीं करना चाह रहे, इसलिए अब वह सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं.
  • वहीं जाकिर नाइक की डीपी लगी फेसबुक आईडी से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.

कई बार जारी हो चुके हैं फतवे

  • निदा खान को हक की लड़ाई लड़ने की वजह से इस्लाम से खारिज किया जा चुका है.
  • फतवे में कहा जा चुका है कि उनके जनाजे और उनके परिवार के जनाजे में भी कोई शामिल नहीं होगा.
  • साथ ही उन्हें कब्रिस्तान में दफनाने की इजाजत भी नहीं मिलेगी.
  • इतना ही नही उनसे सम्बंध रखने वालों को भी इस्लाम से खारिज कर दिया जाएगा.
Intro:तीन तलाक पीड़ित को धमकी
बरेली:तीन तलाक के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के हक़ की लड़ाई लड़ रही निदा खान को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली धमकी, जाकिर नाईक का फोटो लगाकर मैसेंजर से दी धमकी, निदा ने पूरे मामले की पुलिस से की शिकायत, इससे पहले भी निदा को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी , आला हजरत खानदान की बहू रह चुकी है निदा खान ।

Anchor:: बरेली 3 तलाक पीड़ित निदा खान खुद अपनी और अन्य 3 तलाक पीड़तों की लड़ाई लड़ रही है।लेकिन बरेली के आलाहज़रत खानदान की बहू की कानूनी लड़ाई अपने सुसराल पक्ष से चल रही है। अब इसी कड़ी में उन्हें  विवादित जाकिर नाईक के फ़ोटो लगी फेसबुक आईडी से धमकियां मिल रही है,पुलिस उनके आरोपो की जांच कर रही है।





Body:-पुलिस के सामने बैठी ये निदा खान है, खुद 3 तलाक का दर्द  झेल चुकी निदा खान आज तीन तलाक पीड़ित महिलाओं की लडाई लड़ रही है। गौरतलब है कि निदा की शादी बरेली के मशहूर  मुस्लिम धार्मिक परिवार दरग़ाह आलाहज़रत में हुई है। उनका 3 तलाक और दहेज को लेकर अपने पति शीरान से मुकदमा चल रहा है कई बार उनके खिलाफ फतवे और जान से मारने की धमकी के बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा भी मिली हुई है। निदा का कहना है कि उन्होंने दहेज का सामान वापस लेने के लिए कोर्ट में केस किया था,जिसमे कोर्ट ने उनके हक में फैसला दिया है। लेकिन उनके पति सीरान कार वापस नही करना चाह रहे इस लिए अब कानूनी लड़ाई के बीच उन्हें जाकिर नाइक की डीपी लगी  फेसबुक आईडी से जान से मारने और अन्य धमकीया दिलवा रहे है।
Byte:- निदा खान, 3 तलाक पीड़ित
V/o2-- वही पुलिस इस मामले में  जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।
Byte:- कुलदीप कुमार, सीओं सिटी




Conclusion:गौरतलब है कि निदा खान को हक़ की लड़ाई लड़ने की वजह से इस्लाम से खारिज किया जा चुका है। यहां तक फतवे में कहा जा चुका है कि उनके जनाजे और उनके परिवार के जनाजे में भी कोई शामिल नही होगा और न ही उन्हें कब्रिस्तान में दफनाने की इजाज़त मिलेगी। इतना ही नही उनसे सम्बंध रखने वालों को भी इस्लाम से खारिज कर दिया जाएगा।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.