ETV Bharat / state

जनसंख्या नियंत्रण बिल के समर्थन में आई निदा खान, बोलीं-बदल जाएगी औरतों की जिंदगी - आला हजरत खानदान की पूर्व बहू निदा खान

यूपी में जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए पिछले दिनों सीएम योगी द्वारा जनसंख्या नियंत्रण नीति का एलान किया गया. आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष निदा खान ने इसका समर्थन किया है. निदा कहती हैं कि आबादी नियंत्रण कानून लागू होने के बाद तस्वीर बदल जाएगी. मसलन, अधिकतम दो बच्चे होंगे. महिलाओं के पास घरेलू कामों के अलावा भी वक्त रहेगा. इस स्थिति में वे परिवार को आर्थिक सहयोग देने का रास्ता तलाश करेंगी.

निदा खान.
निदा खान.
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 9:59 AM IST

Updated : Jul 16, 2021, 10:28 AM IST

बरेली: यूपी में जनसंख्या को स्थिर करने के लिए पिछले दिनों सीएम योगी के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण नीति का एलान किया गया था. अब इसके समर्थन मुस्लिम समाज की महिलाएं भी आ रही हैं. आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष निदा खान ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आज के समय में जनसंख्या नियंत्रण करना किसी एक व्यक्ति या समाज की जिम्मेदारी नहीं है. देश की बढ़ती जनसंख्या हमारे लिए खतरा बन सकती है. इसे रोकने के लिए जरूरी है कि हर धर्म, समाज के लोग इसमें सहयोग करें. आज सरकारें जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. उन योजनाओं का लाभ लेकर इसमें सहयोग करना होगा.

तीन तलाक पीड़िताओं की लड़ाई लड़ रहीं निदा खान ने बताया कि योगी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए जो नीति लाई है. वह काफी सराहनीय है. अगर महिलाओं के पास सिर्फ दो बच्चे होंगे तो वे उनका पालन-पोषण अच्छे से कर सकेंगी. ज्यादा बच्चे होने से उनकी परवरिश ठीक से नहीं हो पाती और न ही बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पाती है.

जानकारी देती निदा खान.

निदा का मानना है कि एक तरफ से देखा जाए तो बच्चे कम होने से चहुंमुखी विकास परिवार का हो सकता है. हम एक अच्छे समाज की तरफ जा रहे हैं. जनसंख्या नियंत्रण नीति के विरोध पर निदा का कहना है कि जब भी अच्छी पहल की जाती है तो उसका विरोध होना मामूली सी बात है. तीन तलाक कानून बनने के बाद समाज में काफी बदलाव आया है. ऐसे में अगर जनसंख्या नीति लागू होती है तो इससे समाज में काफी कुछ बदलाव होगा.

आला हजरत खानदान की पूर्व बहू निदा खान बतातीं हैं कि उनके साथ जुड़ी हुई काफी ऐसी महिलाएं हैं. जिनके 4 से 6 बच्चे हैं. उन्हें परिवार पालने की बहुत सारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. अधिक बच्चे होने की वजह से महिलाओं के साथ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होना स्वाभाविक है. उन्होंने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण नीति किसी धर्म या समुदाय के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए है. अगर हम जनसंख्या नियंत्रण नीति का पालन करेंगे तो सरकार तमाम सुविधाएं देगी. जिससे हमारा और समाज का विकास होगा.

इसे भी पढ़ें- घरेलू हिंसा को लेकर निदा खान ने हाईकोर्ट में दायर की रिट

बरेली: यूपी में जनसंख्या को स्थिर करने के लिए पिछले दिनों सीएम योगी के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण नीति का एलान किया गया था. अब इसके समर्थन मुस्लिम समाज की महिलाएं भी आ रही हैं. आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष निदा खान ने इसका समर्थन किया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि आज के समय में जनसंख्या नियंत्रण करना किसी एक व्यक्ति या समाज की जिम्मेदारी नहीं है. देश की बढ़ती जनसंख्या हमारे लिए खतरा बन सकती है. इसे रोकने के लिए जरूरी है कि हर धर्म, समाज के लोग इसमें सहयोग करें. आज सरकारें जनसंख्या नियंत्रण के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. उन योजनाओं का लाभ लेकर इसमें सहयोग करना होगा.

तीन तलाक पीड़िताओं की लड़ाई लड़ रहीं निदा खान ने बताया कि योगी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिए जो नीति लाई है. वह काफी सराहनीय है. अगर महिलाओं के पास सिर्फ दो बच्चे होंगे तो वे उनका पालन-पोषण अच्छे से कर सकेंगी. ज्यादा बच्चे होने से उनकी परवरिश ठीक से नहीं हो पाती और न ही बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल पाती है.

जानकारी देती निदा खान.

निदा का मानना है कि एक तरफ से देखा जाए तो बच्चे कम होने से चहुंमुखी विकास परिवार का हो सकता है. हम एक अच्छे समाज की तरफ जा रहे हैं. जनसंख्या नियंत्रण नीति के विरोध पर निदा का कहना है कि जब भी अच्छी पहल की जाती है तो उसका विरोध होना मामूली सी बात है. तीन तलाक कानून बनने के बाद समाज में काफी बदलाव आया है. ऐसे में अगर जनसंख्या नीति लागू होती है तो इससे समाज में काफी कुछ बदलाव होगा.

आला हजरत खानदान की पूर्व बहू निदा खान बतातीं हैं कि उनके साथ जुड़ी हुई काफी ऐसी महिलाएं हैं. जिनके 4 से 6 बच्चे हैं. उन्हें परिवार पालने की बहुत सारी परेशानियां उठानी पड़ती हैं. अधिक बच्चे होने की वजह से महिलाओं के साथ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होना स्वाभाविक है. उन्होंने बताया कि जनसंख्या नियंत्रण नीति किसी धर्म या समुदाय के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए है. अगर हम जनसंख्या नियंत्रण नीति का पालन करेंगे तो सरकार तमाम सुविधाएं देगी. जिससे हमारा और समाज का विकास होगा.

इसे भी पढ़ें- घरेलू हिंसा को लेकर निदा खान ने हाईकोर्ट में दायर की रिट

Last Updated : Jul 16, 2021, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.