ETV Bharat / state

आला हजरत खानदान की बहू निदा खान ने कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना, बोलीं-भाजपा राज में महिलाएं महफूज - UP latest news

दरगाह आला हज़रत खानदान की बहू निदा खान ने पूर्व ससुर मौलाना तौकीर रजा खान के कांग्रेस के समर्थन पर सवाल उठाए हैं. कहा कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारे से महिलाओं के सम्मान की बात करते हुए यह सब कांग्रेस को जिताने का षडयंत्र हैं. उन्होंने भाजपा शासन की जमकर तारीफ की.

ईटीवी भारत
आलाहजरत खानदान की बहू निदा खान ने कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना.
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 8:51 PM IST

बरेलीः दरगाह आला हज़रत खानदान की बहू निदा खान ने पूर्व ससुर मौलाना तौकीर रजा खान के कांग्रेस के समर्थन पर सवाल उठाए हैं. कहा कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारे से महिलाओं के सम्मान की बात करते हुए यह सब कांग्रेस को जिताने का षडयंत्र है. वह बोलीं कि सपा सरकार में जब उनको तीन तलाक दिया गया तो वह दर-दर भटकती रहीं कहीं न्याय नहीं मिला. भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार पर तुरंत कार्यवाही होती है.


दरगाह आलाहज़रत खानदान की बहू ने अपने पूर्व ससुर मौलाना तौकीर रजा खान के कांग्रेस समर्थन पर सवाल उठाए हैं. कहा कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारा देने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा को वह मानते हुए समर्थन कर रहे हैं जबकि अपने घर की बहू के न्याय के लिए उन्होंने कभी सहयोग नहीं किया. उनकी सब यह ढकोसलेबाजी है,

निदा खान ने लगाए ये आरोप.

उन्होंने कहा कि कभी महिलाओं का सम्मान नही किया. तीन तलाक की वजह से उनको कोर्ट के धक्के खाने पड़े. शिकायत करने के बाद भी कभी साथ नही दिया. महिलाओं के खिलाफ हमेशा फ़तवे जारी करते रहे उनके मान-सम्मान को कुचलने के लिए. आज वह कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं. वह भी लड़की हूं, लड़ सकती हूं महिलाओं के सम्मान की बात करते हुए. यह सब उनका कांग्रेस को जिताने के लिए षडयंत्र है.

ये भी पढ़ेंः चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव


कांग्रेस ने भी कभी महिलाओं के सम्मान की बात नही की. तीन तलाक का हमेशा विरोध किया. सपा सरकार में जब उसको तीन तलाक दिया गया तो वह दर-दर भटकती रही, उनको कहीं भी न्याय नही मिला. धमकी मिली जान से मारने की. फ़तवे जारी किए गए. कहा गया कि निदा के मरने पर उसके जनाजे में कोई मुस्लिम शामिल नहीं होगा. हुक्का-पानी बंद कर दिया जाएगा. बीजेपी सरकार आने के बाद सुरक्षा और न्याय मिला.

गौरतलब है कि शीरान रजा खान नबीरे आलाहज़रत हैं. वह तौकीर रजा खां के सगे भतीजे हैं. निदा खान को शीरान ने 3 तलाक देकर घर से निकाल दिया मगर कोर्ट में उनका यह तीन तलाक खारिज कर दिया गया. कोर्ट के अनुसार आज भी वह दरगाह आलाहज़रत खानदान की बहू हैं और शीरान रजा खान की पत्नी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बरेलीः दरगाह आला हज़रत खानदान की बहू निदा खान ने पूर्व ससुर मौलाना तौकीर रजा खान के कांग्रेस के समर्थन पर सवाल उठाए हैं. कहा कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारे से महिलाओं के सम्मान की बात करते हुए यह सब कांग्रेस को जिताने का षडयंत्र है. वह बोलीं कि सपा सरकार में जब उनको तीन तलाक दिया गया तो वह दर-दर भटकती रहीं कहीं न्याय नहीं मिला. भाजपा सरकार में महिलाओं पर अत्याचार पर तुरंत कार्यवाही होती है.


दरगाह आलाहज़रत खानदान की बहू ने अपने पूर्व ससुर मौलाना तौकीर रजा खान के कांग्रेस समर्थन पर सवाल उठाए हैं. कहा कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं नारा देने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा को वह मानते हुए समर्थन कर रहे हैं जबकि अपने घर की बहू के न्याय के लिए उन्होंने कभी सहयोग नहीं किया. उनकी सब यह ढकोसलेबाजी है,

निदा खान ने लगाए ये आरोप.

उन्होंने कहा कि कभी महिलाओं का सम्मान नही किया. तीन तलाक की वजह से उनको कोर्ट के धक्के खाने पड़े. शिकायत करने के बाद भी कभी साथ नही दिया. महिलाओं के खिलाफ हमेशा फ़तवे जारी करते रहे उनके मान-सम्मान को कुचलने के लिए. आज वह कांग्रेस का समर्थन कर रहे हैं. वह भी लड़की हूं, लड़ सकती हूं महिलाओं के सम्मान की बात करते हुए. यह सब उनका कांग्रेस को जिताने के लिए षडयंत्र है.

ये भी पढ़ेंः चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव


कांग्रेस ने भी कभी महिलाओं के सम्मान की बात नही की. तीन तलाक का हमेशा विरोध किया. सपा सरकार में जब उसको तीन तलाक दिया गया तो वह दर-दर भटकती रही, उनको कहीं भी न्याय नही मिला. धमकी मिली जान से मारने की. फ़तवे जारी किए गए. कहा गया कि निदा के मरने पर उसके जनाजे में कोई मुस्लिम शामिल नहीं होगा. हुक्का-पानी बंद कर दिया जाएगा. बीजेपी सरकार आने के बाद सुरक्षा और न्याय मिला.

गौरतलब है कि शीरान रजा खान नबीरे आलाहज़रत हैं. वह तौकीर रजा खां के सगे भतीजे हैं. निदा खान को शीरान ने 3 तलाक देकर घर से निकाल दिया मगर कोर्ट में उनका यह तीन तलाक खारिज कर दिया गया. कोर्ट के अनुसार आज भी वह दरगाह आलाहज़रत खानदान की बहू हैं और शीरान रजा खान की पत्नी हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.