बरेली: फरीदपुर थाना क्षेत्र में सभासद के चुनाव प्रचार के दौरान दो सभासद प्रत्याशियों के पति और समर्थकों की आपस में मारपीट हो गई. इतना ही नहीं इस दौरान फायरिंग भी हुई. इसमें एक पक्ष के 3 लोगों को चोटें आई हैं. जबकि, दो और घायल हुए हैं. पांचों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. फरीदपुर थाने की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने मोहम्मद शफीक की तरफ से दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश भी शुरू कर दी है. घटना मंगलवार देर रात की है. प्रचार के दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए थे.
फरीदपुर नगर पालिका के सभासद के चुनाव के लिए वार्ड नंबर 7 से मोहम्मद शफीक की पत्नी सबली और उसी वार्ड से ताजुद्दीन की पत्नी फरहत नाज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. दोनों महिला उम्मीदवारों के पति अपने-अपने कार्यकर्ताओं के साथ गर्मजोशी से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. इसी दौरान मंगलवार देर रात मोहम्मद शरीफ समर्थकों के साथ जब जनसंपर्क कर रहे थे, तभी ताजुद्दीन समर्थकों का उनसे विवाद हो गया. आरोप है कि ताजुद्दीन के समर्थकों ने लोहे की रॉड और हथियारों से हमला कर फायरिंग की. इसमें 3 लोगों को छर्रे लगे हैं. जबकि, 2 और लोग चोट लगने से घायल हो गए हैं. मंगलवार देर रात सभासद प्रत्याशी के समर्थकों के बीच हुई मारपीट की जानकारी लगते ही मौके पर फरीदपुर थाने की पुलिस पहुंच गई. घायलों को फरीदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.
फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान दो निर्दलीय सभासद के पति और समर्थकों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. उसी विवाद में मारपीट हुई है. इसमें 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. हमला करने वाले सभासद पद के प्रत्याशी के पति और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव के लिए 37 जिलों में तैनात किए गए 1.8 लाख पुलिस जवान, चप्पे-चप्पे पर होगी नजर