बरेली : केंद्र सरकार ने 100 स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा पूर्व में की थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के 13 जिले शामिल किए गए थे. इनमें से एक नाम बरेली जिले का भी था. लिहाजा अब शासन के मंशा के अनुरूप जिले का विकास स्मार्ट सिटी के तौर पर किया जा रहा है.
शहर के अंदर मल्टी स्टोरी पार्किंग के साथ अन्य सार्वजनिक संस्थानों को स्मार्ट सिटी के लिहाज से तैयार किया जा रहा है. साथ ही शहर के पुराने बस अड्डे को मिनी बाईपास पर शिफ्ट करने की कवायद चल ही रही है.
पुराने बस अड्डे की जगह बनेगा मल्टी स्टोरी पार्किंग
- शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केंद्रीय कारागार और बस अड्डे को शहर के बाहर शिफ्ट किया जा रहा है.
- पुराने बस अड्डे की जगह मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण किए जाने का आदेश शासन की तरफ से आ चुका है.
- शहर के बीचोबीच इस भूमि का व्यावसायिक रूप से इस्तेमाल करने पर सरकार को बड़े पैमाने में राजस्व की प्राप्ति होगी.