बरेलीः उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में योगी सरकार की लाख सख्ती के बावजूद भ्रष्टाचार कम होता नहीं दिख रहा है. लाख कोशिश और हिदायतों के बावजूद पीडब्ल्यूडी के अफसर भ्रष्टाचार से अपने को अलग नहीं कर पा रहे हैं. आंवला से सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद को पत्र लिखकर सड़कों की मरम्मत में हुए भष्ट्राचार की जांच की मांग की है.
लोक निर्माण विभाग ने कराया सड़क मरम्मत का कार्य
सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने पत्र में लिखा है कि आंवला लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत मेहत्तरपुर, तिजासिंह मार्ग से शाहपुर बनियान मार्ग, बड़रा कासिमपुर मार्ग से धौरेरा मार्ग एवं जुबैदा जुबैदी से बिलासपुर भुता मार्ग का विशेष मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग बरेली द्वारा किया गया है.
यह भी पढ़ेंः-बरेली के एक स्कूल में खुला अनोखा बैंक, बच्चे करते हैं संचालित
सड़क में घटिया सामग्री का हुआ प्रयोग
सांसद ने लिखा है कि क्षेत्रीय जनता द्वारा लगातार घटिया सड़क निर्माण की सूचना मिल रही थी. मेरे क्षेत्रीय भ्रमण में पाया गया कि सड़क में बहुत ही घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है. सड़क उबड़-खाबड़ है. सड़कों की मरम्मत के नाम पर फर्जी भुगतान किया गया है. सांसद में मरम्मत कार्य में हुए फर्जी भुगतान की जांच करने की मांग की है.