ETV Bharat / state

गड्ढें के कारण बाइक से उछलकर गिरी मां-बेटी, ऊपर से गुजरा ट्रक, दोनों की मौके पर मौत - धौंराटांडा अटामांडा रोड पर हादसा

यूपी के बरेली में सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में ट्रक से कुचलकर मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक चालक और दूसरी बेटी बाल-बाल बच गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 8:04 PM IST


बरेली: जिले के धौंराटांडा-अटामांडा खस्ताहाल मार्ग के कारण हंसता-खिलता परिवार बिखर गया. गड्ढे में बाइक फंसने के कारण मां-बेटी उछलकर नीचे गिर पड़ी. वहीं, पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक की टंकी पर बैठी दूसरी बेटी और भतीजा बाल-बाल बच गए. घटनास्थल का डीएम एसडीएम सदर और एआरटीओ ने निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करते डीएम और एसडीएम.
घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करते डीएम और एसडीएम.
मायके से ससुराल जा रही थी महिलाजानकारी के मुताबिक भोजीपुरा इलाके के गांव सेड़ा निवासी राकेश कुमार कश्यप की पत्नी मीना (35) और बेटी सुशीला (15), छोटी बेटी आरुषि के साथ मंगलवार गांव परेबा मोहम्मद अली स्थित अपने मायके में बीमार भतीजे को देखने गई थी. बृहस्पतिवार को मीना अपनी दोनों बेटियों के साथ भतीजे चमन कश्यप की बाइक से ससुराल सेड़ा जा रही थी. बाइक पर मीना और सुशीला पीछे बैठी थी. जबकि बाइक की टंकी पर तीन वर्षीय आरुषि बैठी थी और चमन बाइक चला रहा था. दोपहर एक बजे देवरनिया नदी के समीप चमन ने ट्रक को बांई साइड से ओवरटेक किया. इसी दौरान सामने गड्ढा आ जाने से बाइक उछली तो उछलकर मीना और सुशीला सड़क पर गिरी. इतने में ही ट्रक पीछे से आ गया और मां-बेटी को रौंदते हुए निकल गया. मां-बेटी के ऊपर से ट्रक अगला पहिया गुजरने से दोनों की मौत हो गई.

डीएम और एसडीएम मौके पर पहुंचे
सूचना पर चौकी प्रभारी धौंराटांडा संजीव यादव, प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह मौके पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इधर डीएम रविंद्र कुमार, एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव, एआरटीओ जेपी गुप्ता नायब तहसीलदार अनुजा अत्रि मौके पर पहुंचे. मृतका के पति राकेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.


खस्ताहाल रोड देख भड़के डीएम
वहीं, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार खस्ताहाल सड़क देख दंग रह गए. इस पर एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क निर्माण की स्वीकृति के बाद धनराशि भी शासन से रिलीज हो गई है. इस पर डीएम ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईन से मोबाइल फोन से बात की. डीएम ने कहा कि सारी औपचारिकताएं पूर्ण हैं तो निर्माण मे देरी क्यों? डीएम ने तीन दिन में निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का अल्टीमेटम दिया है. डीएम ने वहां मौजूद धौंराटांडा के नागरिकों से कहा कि यदि एक सप्ताह में सड़क का निर्माण शुरू न हो तो उन्हें बताएं.

इसे भी पढ़ें-सड़क किनारे बात कर रहे स्कूटी सवार सिक्योरिटी गार्ड पर पलटा ट्रक, मौके पर हुई मौत


बरेली: जिले के धौंराटांडा-अटामांडा खस्ताहाल मार्ग के कारण हंसता-खिलता परिवार बिखर गया. गड्ढे में बाइक फंसने के कारण मां-बेटी उछलकर नीचे गिर पड़ी. वहीं, पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक की टंकी पर बैठी दूसरी बेटी और भतीजा बाल-बाल बच गए. घटनास्थल का डीएम एसडीएम सदर और एआरटीओ ने निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करते डीएम और एसडीएम.
घटना स्थल पर पहुंचकर जांच करते डीएम और एसडीएम.
मायके से ससुराल जा रही थी महिलाजानकारी के मुताबिक भोजीपुरा इलाके के गांव सेड़ा निवासी राकेश कुमार कश्यप की पत्नी मीना (35) और बेटी सुशीला (15), छोटी बेटी आरुषि के साथ मंगलवार गांव परेबा मोहम्मद अली स्थित अपने मायके में बीमार भतीजे को देखने गई थी. बृहस्पतिवार को मीना अपनी दोनों बेटियों के साथ भतीजे चमन कश्यप की बाइक से ससुराल सेड़ा जा रही थी. बाइक पर मीना और सुशीला पीछे बैठी थी. जबकि बाइक की टंकी पर तीन वर्षीय आरुषि बैठी थी और चमन बाइक चला रहा था. दोपहर एक बजे देवरनिया नदी के समीप चमन ने ट्रक को बांई साइड से ओवरटेक किया. इसी दौरान सामने गड्ढा आ जाने से बाइक उछली तो उछलकर मीना और सुशीला सड़क पर गिरी. इतने में ही ट्रक पीछे से आ गया और मां-बेटी को रौंदते हुए निकल गया. मां-बेटी के ऊपर से ट्रक अगला पहिया गुजरने से दोनों की मौत हो गई.

डीएम और एसडीएम मौके पर पहुंचे
सूचना पर चौकी प्रभारी धौंराटांडा संजीव यादव, प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह मौके पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इधर डीएम रविंद्र कुमार, एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव, एआरटीओ जेपी गुप्ता नायब तहसीलदार अनुजा अत्रि मौके पर पहुंचे. मृतका के पति राकेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.


खस्ताहाल रोड देख भड़के डीएम
वहीं, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार खस्ताहाल सड़क देख दंग रह गए. इस पर एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क निर्माण की स्वीकृति के बाद धनराशि भी शासन से रिलीज हो गई है. इस पर डीएम ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईन से मोबाइल फोन से बात की. डीएम ने कहा कि सारी औपचारिकताएं पूर्ण हैं तो निर्माण मे देरी क्यों? डीएम ने तीन दिन में निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का अल्टीमेटम दिया है. डीएम ने वहां मौजूद धौंराटांडा के नागरिकों से कहा कि यदि एक सप्ताह में सड़क का निर्माण शुरू न हो तो उन्हें बताएं.

इसे भी पढ़ें-सड़क किनारे बात कर रहे स्कूटी सवार सिक्योरिटी गार्ड पर पलटा ट्रक, मौके पर हुई मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.