बरेली: जिले के धौंराटांडा-अटामांडा खस्ताहाल मार्ग के कारण हंसता-खिलता परिवार बिखर गया. गड्ढे में बाइक फंसने के कारण मां-बेटी उछलकर नीचे गिर पड़ी. वहीं, पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई. जबकि बाइक की टंकी पर बैठी दूसरी बेटी और भतीजा बाल-बाल बच गए. घटनास्थल का डीएम एसडीएम सदर और एआरटीओ ने निरीक्षण किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
डीएम और एसडीएम मौके पर पहुंचे
सूचना पर चौकी प्रभारी धौंराटांडा संजीव यादव, प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह मौके पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इधर डीएम रविंद्र कुमार, एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव, एआरटीओ जेपी गुप्ता नायब तहसीलदार अनुजा अत्रि मौके पर पहुंचे. मृतका के पति राकेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
खस्ताहाल रोड देख भड़के डीएम
वहीं, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार खस्ताहाल सड़क देख दंग रह गए. इस पर एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क निर्माण की स्वीकृति के बाद धनराशि भी शासन से रिलीज हो गई है. इस पर डीएम ने पीडब्ल्यूडी के एक्सईन से मोबाइल फोन से बात की. डीएम ने कहा कि सारी औपचारिकताएं पूर्ण हैं तो निर्माण मे देरी क्यों? डीएम ने तीन दिन में निर्माण कार्य शुरू कराए जाने का अल्टीमेटम दिया है. डीएम ने वहां मौजूद धौंराटांडा के नागरिकों से कहा कि यदि एक सप्ताह में सड़क का निर्माण शुरू न हो तो उन्हें बताएं.
इसे भी पढ़ें-सड़क किनारे बात कर रहे स्कूटी सवार सिक्योरिटी गार्ड पर पलटा ट्रक, मौके पर हुई मौत