ETV Bharat / state

बरेली में 5 हजार से ज्यादा हुए कोरोना के एक्टिव केस - कोविड 19 समाचार

यूपी के बरेली में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. जिले में कोरोना के एक्टिव केस पांच हजार से अधिक हो चुके हैं. स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. जिले में कई प्रशासनिक अधिकारी और नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

बरेली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज.
बरेली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज.
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 9:47 AM IST

बरेली: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस वक्त पांच हजार तीन सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इसे कोरोना का खौफ कहें या फिर कुछ और लेकिन इन दिनों सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. अधिकारी या तो कोरोना से संक्रमित हैं या फिर उनके ऑफिस का कोई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव है.

बरेली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज.
पिछले 48 घंटे में संक्रमण के 1500 नए मामले
जिले में पिछले 48 घंटे में जनपद में 1500 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 173 मौतें हो चुकी हैं. जिले में कई अधिकारी कोरोना से संक्रमित हैं. एसएसपी दफ्तर में जहां दिन भर चहल पहल रहती थी, वहां अब फरियादियों की संख्या न के बराबर है. एसएसपी दफ्तर में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. एडीजी और आईजी के दफ्तर में आने वाले फरियादियों की संख्या में भारी कम आई है.
एसएसपी दफ्तर में पसरा सन्नाटा.
एसएसपी दफ्तर में पसरा सन्नाटा.
पढ़ें- श्मशान घाट पर भिड़े दो पक्ष, वीडियो वायरल

जिले के कई अधिकारी संक्रमित
बरेली के सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री संतोष गंगवार समेत जिले के कई विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एसएसपी, एसपी ग्रामीण, एसपी ट्रैफिक समेत आईजी दफ्तर के कुछ पुलिसकर्मी व एडीजी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी भी संक्रमित हैं. बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी समेत, रुहेलखंड डिपो के एआरएम भुवनेश्वर कुमार भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. इनके अलावा दर्जनों डॉक्टर्स को भी जिले में कोरोना है.

बरेली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले.
बरेली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले.
जिले में 1200 बेड की उपलब्धता
सीएमओ का कहना है कि जिले में वर्तमान में लगभग 1200 बेड कोरोना के मरीजों के लिए उपलब्ध है. सीएमओ सुधीर कुमार गर्ग के मुताबिक अगले एक सप्ताह में 300 बेड और जिले में बढ़ाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लगातार मार्च महीने के बाद से मरीजों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है.
बरेली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले.
बरेली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले.
192 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड
सीएमओ ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की भी कोई कमी नहीं है. अधिकारियों की माने तो बरेली में 192 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं. 70 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर जिले में हैं, जबकि 50 स्मॉल ऑक्सीजन सिलेंडर भी स्वास्थ्य महकमे के पास उपलब्ध हैं.
पढ़ें- शमशान घाट में चिता के चबूतरे पड़े कम, वेटिंग में स्वर्गवासी


20 हजार से अधिक डोज उपलब्ध
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी आरएन सिंह का कहना है कि लगातार टेस्टिंग तो हो रही है. वैक्सीनेशन भी जिले में लगातार जारी है. वर्तमान में विभाग के पास 20090 डोज वैक्सीन की उपलब्ध है.

बरेली: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस वक्त पांच हजार तीन सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं. इसे कोरोना का खौफ कहें या फिर कुछ और लेकिन इन दिनों सरकारी दफ्तरों में सन्नाटा पसरा हुआ है. अधिकारी या तो कोरोना से संक्रमित हैं या फिर उनके ऑफिस का कोई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव है.

बरेली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज.
पिछले 48 घंटे में संक्रमण के 1500 नए मामले
जिले में पिछले 48 घंटे में जनपद में 1500 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 173 मौतें हो चुकी हैं. जिले में कई अधिकारी कोरोना से संक्रमित हैं. एसएसपी दफ्तर में जहां दिन भर चहल पहल रहती थी, वहां अब फरियादियों की संख्या न के बराबर है. एसएसपी दफ्तर में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. एडीजी और आईजी के दफ्तर में आने वाले फरियादियों की संख्या में भारी कम आई है.
एसएसपी दफ्तर में पसरा सन्नाटा.
एसएसपी दफ्तर में पसरा सन्नाटा.
पढ़ें- श्मशान घाट पर भिड़े दो पक्ष, वीडियो वायरल

जिले के कई अधिकारी संक्रमित
बरेली के सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री संतोष गंगवार समेत जिले के कई विधायक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं एसएसपी, एसपी ग्रामीण, एसपी ट्रैफिक समेत आईजी दफ्तर के कुछ पुलिसकर्मी व एडीजी कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी भी संक्रमित हैं. बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी समेत, रुहेलखंड डिपो के एआरएम भुवनेश्वर कुमार भी कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं. इनके अलावा दर्जनों डॉक्टर्स को भी जिले में कोरोना है.

बरेली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले.
बरेली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले.
जिले में 1200 बेड की उपलब्धता
सीएमओ का कहना है कि जिले में वर्तमान में लगभग 1200 बेड कोरोना के मरीजों के लिए उपलब्ध है. सीएमओ सुधीर कुमार गर्ग के मुताबिक अगले एक सप्ताह में 300 बेड और जिले में बढ़ाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में लगातार मार्च महीने के बाद से मरीजों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है.
बरेली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले.
बरेली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले.
192 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड
सीएमओ ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की भी कोई कमी नहीं है. अधिकारियों की माने तो बरेली में 192 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड मरीजों के लिए उपलब्ध हैं. 70 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर जिले में हैं, जबकि 50 स्मॉल ऑक्सीजन सिलेंडर भी स्वास्थ्य महकमे के पास उपलब्ध हैं.
पढ़ें- शमशान घाट में चिता के चबूतरे पड़े कम, वेटिंग में स्वर्गवासी


20 हजार से अधिक डोज उपलब्ध
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी आरएन सिंह का कहना है कि लगातार टेस्टिंग तो हो रही है. वैक्सीनेशन भी जिले में लगातार जारी है. वर्तमान में विभाग के पास 20090 डोज वैक्सीन की उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.