बरेली: जिले में गुरु शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर देने वाली शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसमें 13 साल की छात्रा के साथ उसके टीचर ने ही दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरी घटना
- छात्रा के भाई का कहना है कि उसकी 13 साल की बहन पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक के पास कुरान पढ़ने जाती थी.
- कुछ दिनों पहले जब युवक की पत्नी घर पर नहीं थी, तो उसने छात्रा को घर पर रात 9 बजे बुलाया.
- मौका पाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया.
- बाद में उसके भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने लगा.
- वहीं 2 दिन पहले जब छात्रा ने ट्यूशन जाने से मना करते हुए रोना शुरू किया तो भाई ने पूछा.
- छात्रा ने पूरी आपबीती बताई तो भाई ने उसके खिलाफ बारादरी थाने में एफआईआर दर्ज करवाई.
एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि पॉस्को एक्ट और रेप के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेज दिया गया है.