ETV Bharat / state

प्लेटफार्म पर गाड़ी चढ़ाने पर मंत्री ने दी सफाई, अखिलेश के ट्वीट पर कहा- उन्होंने अच्छा नहीं कहा - प्लेटफार्म पर धर्मपाल सिंह की गाड़ी

बरेली में प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्लेटफार्म पर गाड़ी चढ़ाने के विवाद को लेकर सफाई दी. वहीं, इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर भी तीखा परटवार किया है.

Samajwadi Party President Akhilesh Yadav
Samajwadi Party President Akhilesh Yadav
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 10:10 AM IST

मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार.

बरेलीः प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह सुर्खियों में हैं. बीते दिनों लखनऊ चारबाग स्टेशन पर उनकी गाड़ी के प्लेटफार्म पर पहुंचने की एक तस्वीर सामने आई थी. इसे लेकर समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने मंत्री और बीजेपी पर निशाना साधा. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मंत्री पर हमला बोला था. गुरुवार को मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली में अखिलेश यादव पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हम उनकी तरह काफिला लेकर नहीं चलते, अब अखिलेश यादव को सपने में भी बुलडोजर दिखाई देता है. बता दें कि अखिलेश यादव के ट्वीट में बुलडोजर का जिक्र था.

  • अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे… pic.twitter.com/v7uHWQaNi9

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री को लखनऊ से ट्रेन पकड़कर बरेली आना था. ट्रेन पकड़ने के लिए मंत्री जी लेट हो गए और जल्दी ट्रेन पकड़ने के लिए सारे नियमों को तक पर रख दिया. उनकी गाड़ी लखनऊ चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंच गई, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर मंत्री धर्मपाल सिंह पर निशाना साधा, जिसको लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई.

बरेली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा, 'अखिलेश यादव ने ठीक नहीं कहा. हम अखिलेश यादव की तरह काफिला लेकर नहीं चलते. मेरी एक गाड़ी थी. उसमें ड्राइवर था और पीएसओ था. उस दौरान बारिश बहुत तेज हो रही थी और ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़कर एस्केलटर तक पहुंचाया और मैं एस्केलटर से होकर चला गया और प्लेटफार्म पर गाड़ी नहीं गई.

मंत्री ने आगे कहा, 'हम अखिलेश यादव की तरह कोई काम नहीं करते, जिस तरह से उन्होंने ट्वीट किया है. हम लोग सामान्य स्तर से चलते हैं. मैं एक किसान का बेटा हूं और उसी तरीके से चलता हूं. जो लोग मुंह में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, वह गरीब का दर्द नहीं जानते. वह सामान्य आदमी की पीड़ा नहीं समझते. वह सामान्य आदमी की तरह ट्रेन में नहीं चले हैं. वह हवाई जहाज से चलते हैं. उनका हेलिकॉप्टर भी है. वह इसका दर्द नहीं जानेंगे. उन्हें यही ट्वीट करना ठीक लगा होगा, हम लोग सामान्य स्तर के हैं, ट्रेन से ही चलते हैं.'

वहीं, अखिलेश यादव के ट्वीट में बुलडोजर का जिक्र पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, 'वह बुलडोजर से घबरा गए हैं. क्योंकि जितने अपराधी हैं उनके साथ उनके फोटो पाए जाते हैं. जो गरीबों की जमीन पर कब्जा कर कर बैठे थे. बुलडोजर चलाकर उनसे जमीन मुक्त करायी गयी और उस पर मकान बनाकर गरीबों को देने का काम योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है. इसलिए अखिलेश यादव को योगी जी का बुलडोजर सपने में भी दिखाई देता है.'

ये भी पढ़ेंः योगी के मंत्री ने ट्रेन पकड़ने के लिए दिव्यांग रैंप पर चढ़ा दी कार, अज्ञात चालक पर FIR, अखिलेश ने बुलडोजर से जोड़कर कही यह बात

मंत्री धर्मपाल सिंह ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार.

बरेलीः प्रदेश सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह सुर्खियों में हैं. बीते दिनों लखनऊ चारबाग स्टेशन पर उनकी गाड़ी के प्लेटफार्म पर पहुंचने की एक तस्वीर सामने आई थी. इसे लेकर समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दलों ने मंत्री और बीजेपी पर निशाना साधा. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर मंत्री पर हमला बोला था. गुरुवार को मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली में अखिलेश यादव पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हम उनकी तरह काफिला लेकर नहीं चलते, अब अखिलेश यादव को सपने में भी बुलडोजर दिखाई देता है. बता दें कि अखिलेश यादव के ट्वीट में बुलडोजर का जिक्र था.

  • अच्छा हुआ ये बुलडोज़र से स्टेशन नहीं गये थे… pic.twitter.com/v7uHWQaNi9

    — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दरअसल, प्रदेश सरकार के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री को लखनऊ से ट्रेन पकड़कर बरेली आना था. ट्रेन पकड़ने के लिए मंत्री जी लेट हो गए और जल्दी ट्रेन पकड़ने के लिए सारे नियमों को तक पर रख दिया. उनकी गाड़ी लखनऊ चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंच गई, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर मंत्री धर्मपाल सिंह पर निशाना साधा, जिसको लेकर दोनों के बीच जुबानी जंग शुरु हो गई.

बरेली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री ने कहा, 'अखिलेश यादव ने ठीक नहीं कहा. हम अखिलेश यादव की तरह काफिला लेकर नहीं चलते. मेरी एक गाड़ी थी. उसमें ड्राइवर था और पीएसओ था. उस दौरान बारिश बहुत तेज हो रही थी और ड्राइवर ने गाड़ी आगे बढ़कर एस्केलटर तक पहुंचाया और मैं एस्केलटर से होकर चला गया और प्लेटफार्म पर गाड़ी नहीं गई.

मंत्री ने आगे कहा, 'हम अखिलेश यादव की तरह कोई काम नहीं करते, जिस तरह से उन्होंने ट्वीट किया है. हम लोग सामान्य स्तर से चलते हैं. मैं एक किसान का बेटा हूं और उसी तरीके से चलता हूं. जो लोग मुंह में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, वह गरीब का दर्द नहीं जानते. वह सामान्य आदमी की पीड़ा नहीं समझते. वह सामान्य आदमी की तरह ट्रेन में नहीं चले हैं. वह हवाई जहाज से चलते हैं. उनका हेलिकॉप्टर भी है. वह इसका दर्द नहीं जानेंगे. उन्हें यही ट्वीट करना ठीक लगा होगा, हम लोग सामान्य स्तर के हैं, ट्रेन से ही चलते हैं.'

वहीं, अखिलेश यादव के ट्वीट में बुलडोजर का जिक्र पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, 'वह बुलडोजर से घबरा गए हैं. क्योंकि जितने अपराधी हैं उनके साथ उनके फोटो पाए जाते हैं. जो गरीबों की जमीन पर कब्जा कर कर बैठे थे. बुलडोजर चलाकर उनसे जमीन मुक्त करायी गयी और उस पर मकान बनाकर गरीबों को देने का काम योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया है. इसलिए अखिलेश यादव को योगी जी का बुलडोजर सपने में भी दिखाई देता है.'

ये भी पढ़ेंः योगी के मंत्री ने ट्रेन पकड़ने के लिए दिव्यांग रैंप पर चढ़ा दी कार, अज्ञात चालक पर FIR, अखिलेश ने बुलडोजर से जोड़कर कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.