ETV Bharat / state

बरेली मेयर का दावा, 4 महीने में 125 गोवंशों की हुई मौत

बरेली कान्हा उपवन में चार महीने के अंदर 125 गोवंशों की मौत का मामला सामने आया है, जिसको लेकर बरेली मेयर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है. वहीं मेयर का आरोप है कि अधिकारी मामले को छिपाने में लगे हुए है.

सैमुअल पॉल एन, नगर आयुक्त
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 10:18 AM IST

बरेली: भाजपा के राज में गायों की दुर्दशा कम होने का नाम नहीं ले रही है और यूपी में अलग-अलग जिलों से लगातार गोवंशों की मरने की खबर आ रही है. ताजा मामला जिले के कान्हा उपवन का है जहां चार महीने में 125 गोवंशों की मौत हो चुकी है. जहां पूरे मामले की शिकायत मेयर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है.

चार महीने में 125 गोवंशों की हो चुकी है मौत.

कान्हा उपवन में 125 गोवंशों की हो चुकी है मौत-

  • जिले के कान्हा उपवन का मामला
  • कान्हा उपवन करोड़ों रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ था.
  • उपवन का उद्घाटन खुद नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने किया था.
  • उम्मीद थी कि अब जिले में कोई भी आवारा पशु सड़क पर घूमता नहीं दिखाई देगा और न ही भूख से किसी गोवंश की मौत होगी.
  • वहीं कान्हा उपवन में चार महीने के अंदर 125 गोवंशों को मौत हो चुकी है.
  • गोवंशों के मौत की पुष्टि शहर के मेयर उमेश गौतम ने की है.
  • मेयर ने सभी गोवंशों के मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाकर पुष्टि की है.

वहीं इस मामले पर शहर के मेयर उमेश गौतम ने बताया कि अधिकारी ये चाहते है कि उनके किसी भी मामले को पब्लिक में बताया न जाए. अगर उनके भ्रष्टाचार को बताएंगे तो वो एफआईआर दर्ज करा देंगे. कान्हा उपवंश मे अभी तक 150 गोवंश मर चुके हैं और उनका कोई पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया है.

मेयर के सभी आरोप निराधार है. उनके पास कोई सबूत नहीं है. मैं, डीएम और सीडीओ अक्सर कान्हा उपवन की विजिट करते रहते है. वहां पर एक डॉक्टर भी जानवरों की जांच के लिए रोजाना जाते है. गाय को लेकर सीएम काफी सख्त है और कुछ दिनों पहले ही सीएम ने इस मामले पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की थी.
-सैमुअल पॉल एन, नगर आयुक्त

बरेली: भाजपा के राज में गायों की दुर्दशा कम होने का नाम नहीं ले रही है और यूपी में अलग-अलग जिलों से लगातार गोवंशों की मरने की खबर आ रही है. ताजा मामला जिले के कान्हा उपवन का है जहां चार महीने में 125 गोवंशों की मौत हो चुकी है. जहां पूरे मामले की शिकायत मेयर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है.

चार महीने में 125 गोवंशों की हो चुकी है मौत.

कान्हा उपवन में 125 गोवंशों की हो चुकी है मौत-

  • जिले के कान्हा उपवन का मामला
  • कान्हा उपवन करोड़ों रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ था.
  • उपवन का उद्घाटन खुद नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने किया था.
  • उम्मीद थी कि अब जिले में कोई भी आवारा पशु सड़क पर घूमता नहीं दिखाई देगा और न ही भूख से किसी गोवंश की मौत होगी.
  • वहीं कान्हा उपवन में चार महीने के अंदर 125 गोवंशों को मौत हो चुकी है.
  • गोवंशों के मौत की पुष्टि शहर के मेयर उमेश गौतम ने की है.
  • मेयर ने सभी गोवंशों के मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाकर पुष्टि की है.

वहीं इस मामले पर शहर के मेयर उमेश गौतम ने बताया कि अधिकारी ये चाहते है कि उनके किसी भी मामले को पब्लिक में बताया न जाए. अगर उनके भ्रष्टाचार को बताएंगे तो वो एफआईआर दर्ज करा देंगे. कान्हा उपवंश मे अभी तक 150 गोवंश मर चुके हैं और उनका कोई पोस्टमार्टम भी नहीं किया गया है.

मेयर के सभी आरोप निराधार है. उनके पास कोई सबूत नहीं है. मैं, डीएम और सीडीओ अक्सर कान्हा उपवन की विजिट करते रहते है. वहां पर एक डॉक्टर भी जानवरों की जांच के लिए रोजाना जाते है. गाय को लेकर सीएम काफी सख्त है और कुछ दिनों पहले ही सीएम ने इस मामले पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की थी.
-सैमुअल पॉल एन, नगर आयुक्त

Intro:एंकर- भाजपा के राज में गायो की दुर्दशा कम होने का नाम नही ले रही है। यूपी में अलग अलग जिलों से गाय की मौतों की खबरे आ रही है। ताजा मामला बरेली का है जहाँ पिछले 4 महीने में कान्हा उपवन में 125 गायों की मौत के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। वही पूरे मामले की शिकायत मेयर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कर दी है।


Body:वीओ1- ये है बरेली का कान्हा उपवन, करोड़ो रुपयों की लागत से बनकर तैयार हुए इस उपवन का उद्घाटन खुद नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने किया था। उम्मीद थी कि अब जिले में कोई भी आवारा पशु सड़क पर घूमता नही दिखाई देगा औऱ न ही भूख से किसी गौ वंश की मौत होगी। लेकिन हुआ इसका उल्टा, इसी कान्हा उपवन में 4 महीनों के अंदर 125 गायों की मौत हो गई। इसका खुलासा आज मेयर उमेश गौतम ने किया। मेयर ने उन सभी मृत गायों के मृत्यु प्रमाण पत्र दिखाकर इस बात का सबूत दे दिया कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में गायो की मौत कैसे हो गई। ये सभी प्रमाण पत्र नगर स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा बनाये गए है। मेयर का कहना है कि नगर निगम में इन दिनों भ्रस्टाचार चरम पर है। यहां गायो को पकड़कर लाया जाता है और छोड़ने के नाम पर जुर्माने के अलावा मोटी रकम भी वसूली जाती है। जब इस बात का हमने विरोध किया तो हमारे और पार्षदों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी गई। मेयर का कहना है कि उन्होंने पूरे प्रकरण की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी दे दी है। मेयर ने गायों की मौत के लिए अफसरों के खिलाफ सीएम से कार्यवाही की मांग की है।

बाइट- उमेश गौतम, मेयर बरेली

वीओ2- वही इस मामले में आईएएस नगर आयुक्त सैमुअल पॉल एन का कहना है कि मेयर के सभी आरोप निराधार है। उनके पास कोई सबूत नही है। नगर आयुक्त का कहना है कि मैं, डीएम और सीडीओ अक्सर कान्हा उपवन की विजिट करते रहते है। वहां पर एक डॉक्टर भी जानवरो की जांच के लिए रोजाना जाते है। उनका कहना है कि गाय को लेकर सीएम काफी सख्त है और कुछ दिनों पहले ही सीएम ने इस मामले पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की थी।

बाइट- सैमुअल पॉल एन, नगर आयुक्त
Conclusion:फ़वीओ- नगर निगम इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। मेयर और नगर आयुक्त की लड़ाई की वजह से शहर भर की सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी हुई है और बरसात में शहर की कई पॉस कालोनियो में भी इस बार पानी भर जा रहा है।। रंजीत शर्मा। ईटीवी भारत। मो.न.:-9536666643
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.