ETV Bharat / state

BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर नहीं हुई कार्रवाई तो होगा विशाल धरना प्रदर्शन: मौलाना तौकीर रजा - मौलाना तौकीर रजा

आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने 10 जून को बरेली में विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ बीजेपी सख्त कार्रवाई करें अन्यथा प्रदर्शन किया जाएगा. मौलाना तौकीर रजा ने बताया कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कुछ दिन पहले एक टीवी डिबेट में रसूले आले की शान में गुस्ताखी की थी, जिसपर बीजेपी ने कोई कार्रवाई नहीं की.

मौलाना तौकीर रजा.
मौलाना तौकीर रजा.
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 6:33 PM IST

बरेली: आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने 10 जून को बरेली में विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए मांग की है कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ बीजेपी सख्त कार्रवाई करें अन्यथा प्रदर्शन किया जाएगा. इतना ही नहीं मौलाना तौकीर रजा ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के द्वारा हिंदुओं की हत्या के मामले में कहा कि सरकार फेल हो रही है और उसे अपनी इच्छा से इस्तीफा दे देना चाहिए.

जानकारी देते मौलाना तौकीर रजा.

बरेली में आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने अपने निवास पर एक प्रेस वार्ता कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कुछ दिन पहले एक टीवी डिबेट में रसूले आले की शान में गुस्ताखी की थी पर अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसको लेकर आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने बताया कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखकर नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और 8 दिन का समय दिया है. अगर 8 दिनों के अंदर नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह जुम्मे के दिन 10 जून को बरेली के इस्लामिया इंटर कॉलेज ग्राउंड में विशाल प्रदर्शन कर नूपुर शर्मा के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.

आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा कहा कि बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाते हुए जो गुस्ताखी की है. उसके लिए हमने फैसला किया है कि आगे जुमे की 10 जून को इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा और विरोध प्रकट किया जाएगा. वह उस गैर जिम्मेदाराना प्रवक्ता के खिलाफ साथ ही उसकी गिरफ्तारी की मांग भी की जाएगी. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नूपुर शर्मा के बयान के लिए माफी मांगने चाहिए और उनके बयान से पूरी दुनिया के मुसलमानों को ठेस पहुंची है.

'कानून पर नहीं है कतई भरोसा'
आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि उनको कानून पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. क्योंकि मामूली सी बात पर प्रोफेसर रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया जाता है और नूपुर शर्मा ने इतने बड़े मंच पर बैठकर इतनी बड़ी गुस्ताखी की पर आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. ये हमारे लिए चिंता का विषय है और उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए थी. हमारे मुकदमे लिखवाने से पहले खुद सरकार को मामले को संज्ञान में लेना चाहिए था.

प्रधानमंत्री पर की तीखी बयानबाजी
आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते कहा कि प्रधानमंत्रीजी के पास समय नहीं है. उन्हें विश्व गुरु बनना है. उनके पास बच्चों से मिलने का समय है. 'मन की बात' करने का समय है. तीन लड़कियों से मिलने का समय है, लेकिन देश की समस्याओं के लिए देश उबल रहा है. उन समस्याओं पर बात करने के लिए उनके पास समय नहीं है.

'सरकार को दे देना चाहिए स्वेच्छा से इस्तीफा'
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो इस वक्त हो रहा है. उसकी जवाबदेही केंद्र सरकार की है. वहां हिंदू भी मारे जा रहे हैं. मुसलमान भी मारे जा रहे हैं और अन्य लोग भी मारे जा रहे हैं. ये सरकार की जिम्मेदारी है जवाबदेही है. इतना बड़ा नेटवर्क होने के बावजूद भी ऐसी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए. स्वेच्छा से इस्तीफा दे देना चाहिए. देश में इस वक्त अफरातफरी का माहौल है. देश में जिसकी लाठी उसकी भैंस जैसा माहौल बन चुका है. सरकार को चाहिए कि वे स्वेच्छा से अपना इस्तीफा दे दे.

इसे भी पढे़ं- किसान आंदोलन की आंच पर राजनीति की रोटियां सेंकने में लगे विपक्षी दल : नूपुर शर्मा

बरेली: आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने 10 जून को बरेली में विशाल धरना प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए मांग की है कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ बीजेपी सख्त कार्रवाई करें अन्यथा प्रदर्शन किया जाएगा. इतना ही नहीं मौलाना तौकीर रजा ने जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के द्वारा हिंदुओं की हत्या के मामले में कहा कि सरकार फेल हो रही है और उसे अपनी इच्छा से इस्तीफा दे देना चाहिए.

जानकारी देते मौलाना तौकीर रजा.

बरेली में आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने अपने निवास पर एक प्रेस वार्ता कर बताया कि भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने कुछ दिन पहले एक टीवी डिबेट में रसूले आले की शान में गुस्ताखी की थी पर अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इसको लेकर आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने बताया कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखकर नूपुर शर्मा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और 8 दिन का समय दिया है. अगर 8 दिनों के अंदर नूपुर शर्मा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है तो वह जुम्मे के दिन 10 जून को बरेली के इस्लामिया इंटर कॉलेज ग्राउंड में विशाल प्रदर्शन कर नूपुर शर्मा के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.

आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा कहा कि बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाते हुए जो गुस्ताखी की है. उसके लिए हमने फैसला किया है कि आगे जुमे की 10 जून को इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा और विरोध प्रकट किया जाएगा. वह उस गैर जिम्मेदाराना प्रवक्ता के खिलाफ साथ ही उसकी गिरफ्तारी की मांग भी की जाएगी. मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को नूपुर शर्मा के बयान के लिए माफी मांगने चाहिए और उनके बयान से पूरी दुनिया के मुसलमानों को ठेस पहुंची है.

'कानून पर नहीं है कतई भरोसा'
आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि उनको कानून पर बिल्कुल भरोसा नहीं है. क्योंकि मामूली सी बात पर प्रोफेसर रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया जाता है और नूपुर शर्मा ने इतने बड़े मंच पर बैठकर इतनी बड़ी गुस्ताखी की पर आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. ये हमारे लिए चिंता का विषय है और उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए थी. हमारे मुकदमे लिखवाने से पहले खुद सरकार को मामले को संज्ञान में लेना चाहिए था.

प्रधानमंत्री पर की तीखी बयानबाजी
आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते कहा कि प्रधानमंत्रीजी के पास समय नहीं है. उन्हें विश्व गुरु बनना है. उनके पास बच्चों से मिलने का समय है. 'मन की बात' करने का समय है. तीन लड़कियों से मिलने का समय है, लेकिन देश की समस्याओं के लिए देश उबल रहा है. उन समस्याओं पर बात करने के लिए उनके पास समय नहीं है.

'सरकार को दे देना चाहिए स्वेच्छा से इस्तीफा'
मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जो इस वक्त हो रहा है. उसकी जवाबदेही केंद्र सरकार की है. वहां हिंदू भी मारे जा रहे हैं. मुसलमान भी मारे जा रहे हैं और अन्य लोग भी मारे जा रहे हैं. ये सरकार की जिम्मेदारी है जवाबदेही है. इतना बड़ा नेटवर्क होने के बावजूद भी ऐसी सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए. स्वेच्छा से इस्तीफा दे देना चाहिए. देश में इस वक्त अफरातफरी का माहौल है. देश में जिसकी लाठी उसकी भैंस जैसा माहौल बन चुका है. सरकार को चाहिए कि वे स्वेच्छा से अपना इस्तीफा दे दे.

इसे भी पढे़ं- किसान आंदोलन की आंच पर राजनीति की रोटियां सेंकने में लगे विपक्षी दल : नूपुर शर्मा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.