बरेली: बालिकाओं को आत्मरक्षा में सक्षम बनाने के लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मिशन स्वावलंबन के तहत मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है. जिले के जीआईसी (राजकीय इंटर कॉलेज) में बच्चियों की ट्रेनिंग हो रही है.
45 हजार बालिकाएं हो रहीं प्रशिक्षित
डीएम नितीश कुमार ने बताया कि मिशन स्वावलंबन अभियान के तहत 45 हजार बालिकाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जा रही है. प्राइमरी, अपर प्राइमरी, माध्यमिक स्कूल और कॉलेजों को इस अभियान से जोड़ा जा चुका है. इसका उद्देश्य बेटियों को आत्मरक्षा के क्षेत्र में सक्षम बनाना है. अभियान के तहत नारी को सशक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
दिसंबर-2020 में हुई शुरुआत
बरेली में बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए दिसंबर- 2020 में मिशन स्वावलंबन की शुरुआत की गई थी. इसके तहत जिले के कई माध्यमिक विद्यालयों के साथ ही अन्य विद्यालयों में जागरूकता, प्रशिक्षण शिविर और कार्यक्रम आयोजित किए गए. मिशन स्वावलंबन की शुरुआत जिलाधिकारी नितीश कुमार के नेतृत्व में की गई है.