बरेली: कोरोना वायरस की वजह से जहां पूरा देश लॉकडाउन है, तो वहीं शादियों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे है. ज्यादातर लोगों ने तो अपनी शादी ही कैंसिल कर दी है, तो कुछ लोग ऑनलाइन शादी कर रहे हैं या फिर प्रशासन से अनुमति लेकर शादी कर रहे हैं.
ऐसी ही एक शादी बरेली में देखने को मिली है, जहां प्रशासन से अनुमति लेकर दूल्हे के साथ 6 बाराती दुल्हन के घर सादगी के साथ बारात लेकर पहुंचे.
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के नवीनगर में देवरनिया से बारात पहुंची. बारात में कुल 6 बाराती शामिल हुए. वो भी पूरा सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ. तीन कारों से 6 बाराती पहुंचे. सभी बाराती मास्क लगाए हुए थे और सभी लोग सैनिटाइजर का प्रयोग कर रहे थे. बारातियों के दूर-दूर बैठने के लिए गोले बनाये गए और उसमे कुर्सियां रखी गई थीं.
घर की महिलाओं ने ही बनाया खाना
बारातियों का कहना है कि उन्होंने सरकार द्वारा बनाये गए नियमों का पालन करते हुए इस शादी को बड़ी ही सादगी से किया है. बारात में खाने पीने का इंतजाम खुद घर की महिलाओं ने किया. सभी बारातियों के लिए घर की महिलाओं ने ही खाना बनाया था.