बरेली: विवादित बयान देकर सुर्खियों में आए बरेली के एक मदरसे के प्रबंधक हाफिज फैजान रजा को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि हाफिज फैजान रजा नामक शख्स ने उत्तराखण्ड रक्षा अभियान के संस्थापक स्वामी दर्शन भारती का सिर कलम करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी, हालांकि एक दूसरा वीडीयो वायरल करके उसने अपने बयान पर माफी भी मांगी थी.
मदरसे के प्रबंधक ने स्वामी दर्शन भारती का सिर कलम करके लाने वाले को एक करोड़ रुपये इनाम देने का एलान किया था. अपने बयान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था.
बता दें कि जब उसका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस भी चौकन्ना हो गया. इतना ही नहीं पुलिस ने बयान देने वाले की तलाश की. जिस पर इज्जतनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है.
वहीं, शुक्रवार को उसने फिर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर कहा कि उसने जो बयान पूर्व में दिया था उसके लिए उसे बेहद अफसोस है. इतना ही नहीं, दूसरे वीडियो में उसने कहा कि उसका मानसिक संतुलन खराब था जिस वजह से उसने ऐसा बयान दिया था.
पढ़े- हाफिज फैजान रजा का एलान, स्वामी दर्शन भारती का सिर लाओ, दूंगा एक करोड़
जानिए क्या कहा था स्वामी के खिलाफ फैजान ने
बता दें कि, ईटीवी भारत ने वीडियो की तस्दीक करने को लेकर मदरसा संचालक से तब बात भी की थी, जिसमें उसने बताया था कि काफी समय से स्वामी दर्शन भारती मुस्लिमों की मुखालफत करते आ रहे हैं. इस्लाम और मुस्लिमों के खिलाफ टिप्पणी करके वो आए दिन कुछ न कुछ बयानबाजी करते हैं. मदरसा प्रबन्धक ने कहा था कि स्वामी दर्शन भारती ऐसी सस्ती लोकप्रियता पाने के उद्देश्य से करते हैं, लिहाजा इस्लाम पर हमला बोलने का भी आरोप लगाया था, साथ ही उनका सिर कलम करने पर एक करोड़ रुपया नकद इनाम देने का एलान किया था.
इस बारे में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि विवादित बयान देने वाले शख्स के खिलाफ थाना इज्जतनगर में FIR दर्ज कर ली गयी है, नियम अनुसार अब उसे जेल भेजा जा रहा है.