बरेली : थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव नानकार में 45 वर्षीय तोताराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार तोताराम सुबह 4-5 बजे के बीच बिना कुछ बताए घर से निकला था. काफी देर बाद ना आने से परेशान परिजनों ने तोताराम को ढूंढ़ने का प्रयास किया. ढूंढ़ते-ढूंढ़ते तोताराम का पुत्र जब जंगल में पहुंचा तब उसने देखा की पेड़ पर तोताराम फांसी के फंदे पर लटका हुआ था.
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही सीओ बहेड़ी रामानंद राय , इंस्पेक्टर देवरनिया दयाशंकर, चौकी इंचार्ज रीछा रमेश शर्मा फॉरेंसिक टीम व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक फांसी का कारण स्पष्ट नहीं है. प्रथम दृष्ट्या पुलिस ने आत्महत्या का अंदेशा लगाया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.
इस घटना के बाद से मृतक की पत्नी तथा 3 बेटों सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. व्यक्ति ने किन कारणों से ऐसा कदम उठाया, यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
पुजारी ने लगाई थी फांसी
विगत दिनों पहले बारादरी थाना क्षेत्र की माधोबाड़ी कालोनी स्थित शिव मंदिर में पुजारी का शव फांसी पर लटका मिला. शव को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट के साथ बारादरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी.