बरेलीः जिले में एक प्रेमी जोड़े ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. प्रेमी युगल ने प्रेमिका के घरवालों से अपनी जान को खतरा बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है.
ये है पूरा मामला
बरेली के अलीगंज थाना क्षेत्र के जैतीपुर में रहने वाला जसप्रीत अपनी प्रेमिका के साथ कुछ दिन पहले घर से फरार हो गया था. मंगलवार को प्रेमी जोड़े ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. प्रेमी युगल ने वायरल वीडियो में कहा है कि वे दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं. 16 फरवरी को दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली है. प्रेमी जसप्रीत को अपनी फेसबुक से पता चला कि प्रेमिका के घरवालों ने उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ और परिजनों से मारपीट की है. वहीं, प्रेमिका ने कहा है की मेरे परिवार के लोग इस शादी के विरुद्ध हैं. अगर मेरे पति या उनके घरवालों के साथ कोई घटना घटित हुई तो मेरे परिवार वाले इसके जिम्मेदार होंगे.
मचा हड़कंप
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर प्रेमी जोड़े से संपर्क करने की कोशिश कर रही है.