बरेली: जिले के बिलपुर स्टेशन के पास एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली. बीए की पढ़ाई करने वाले युवक का उसके ही परिवार की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब परिवार को दोनों के प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उन्होंने इसका विरोध किया. आशंका जताई जा रही है कि उसी विरोध के चलते प्रेमी जोड़े ने यह कदम उठाया. घटना की जानकारी मिलते ही फतेहगंज पूर्वी थाने की पुलिस ने दोनों शवो का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानें पूरा मामला
शाहजहांपुर के जैतिपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बीए के छात्र अनूप का उसके ही परिवार की 16 वर्षीय लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक और युवती रिश्ते में चाचा-भतीजी लगते थे. जानकारी के मुताबिक दोनों का काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. मगनपुर गांव के एक ही परिवार के रहने वाले चाचा के उसकी भतीजी से प्रेम प्रसंग की खबर जैसे ही परिवार के अन्य सदस्यों को हुई, तो उन्होंने उसका जमकर विरोध किया और दोनों के मिलने पर पाबंदी लगा दी. यह पाबंदी दोनों को रास नहीं आई. इसके बाद प्रेमी जोड़े ने घर से लगभग 8 किलोमीटर दूर जाकर ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी.
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बिलपुर रेलवे स्टेशन के पास युवक और युवती शव पड़ी होने की सूचना पर पहुंची फतेहगंज पूर्वी थाने की पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें : गरीब रामबदन की जान ले गया सीएम का प्रोटोकॉल !