बरेली: लॉकडाउन ने हर वर्ग के लोगों की समस्या बढ़ा दी है. इसी के तहत अब अन्नदाता किसानों के सामने भी कई समस्याएं आ रही हैं. तैयार फसल को काटने के लिए मजदूर नहीं मिलने के कारण वह खुद अपने परिवारों के साथ काटने पहुंच रहे हैं.
ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी समस्या फसल काटने के लिए पर्याप्त औजार और मशीन उपलब्ध नहीं हो पाना है. पहले से जो भी मशीनें उनके पास उपलब्ध हैं उनके भी पार्ट खराब होते जा रहे हैं. जिसे ठीक कराने के लिए मैकेनिक तक नहीं मिल पा रहे हैं.
ऐसी ही तस्वीर बरेली जिले से सामने आई है. जहां किसान अपने परिवार के साथ ही फसल काटने तो पहुंच गया लेकिन प्रयाप्त औजार नहीं होने के कारण उन्हें परेशान होना पड़ रहा है. अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर इन अन्नदाताओं की तरफ प्रशासन का ध्यान कब तक जाएगा. जिससे उन्हें ऐसी परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
इसे भी पढ़ें- झांसी: कोरोना के खिलाफ एकजुटता, कान्वेंट स्कूल संचालक ने तीन महीने की फीस की माफ