बरेली: जिले के सदर तहसील क्षेत्र के कलारी गांव का रहने वाले किसान प्रेमचंद ने अपने खेत की मिट्टी को समतल कराया था. खेत को समतल कराने के लिए किसान ने मिट्टी को जेसीबी से खुदवाया, जिसकी शिकायत पड़ोसी ने एसडीएम सदर से की थी. इसके बाद क्षेत्र के लेखपाल हजारी सिंह ने बिना अनुमति खेत से मिट्टी उठवाने पर किसान के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी देते हुए जमकर हड़काया.
पांच हजार में बच जाओगे
किसान प्रेमचंद्र का आरोप है कि लेखपाल हजारी सिंह ने कहा कि अगर कार्रवाई से बचना चाहते हो तो पांच हजार रुपये देने होंगे. बताया जा रहा है कि उसके बाद एक दिन किसान ने कॉल कर लेखपाल से हजार रुपये लेने को कहा. इस पर लेखपाल किसान पर भड़क गया. इसके बाद किसान ने 500 रुपये और बढ़ाकर 1500 रुपये में मामला खत्म करने की बात कही.
एसडीएम से की लिखित शिकायत
किसान ने रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत एसडीएम सदर विशु राजा से कर कॉल रिकार्डिंग भी सबूत के तौर पर दी है. साथ ही मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
लेखपाल को किया सस्पेंड
एसडीएम सदर विशु राजा ने शुरुआती जांच में शिकायत सही पाई. इसके बाद एसडीएम ने लेखपाल हजारी सिंह को निलंबित कर दिया. साथ ही बरेली के तहसीलदार को मामले की जांच करने का आदेश दिया है.
पढ़ें-रामदेव के Patanjali ब्रांड के नाम से सरसों के तेल की पैकिंग करने वाली फैक्ट्री सीज