ETV Bharat / state

श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज में लैंप लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी, नर्सिंग विद्यार्थियों ने ली मानव सेवा की शपथ - श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ नर्सिंग

बरेली के श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कार्यक्रम (SRMS Nursing College Ceremony) का आयोजन हुआ. इसमें छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इसके अलावा मेधावियों को स्कॉलरशिप भी दी गई.

िे्प
पेि्प
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 12:31 PM IST

एसआरएमएस कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

बरेली : श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार को लैंप लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी हुई. जीएनएम के 18वें बैच और बीएससी नर्सिंग के सातवें बैच के विद्यार्थियों ने मानवसेवा की शपथ ली. एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति और ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं. उन्हें नर्सिंग में सफल होने के टिप्स भी दिए.

एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से बीएससी नर्सिंग के तीसरे वर्ष (2019) के छह मेधावियों को स्कालरशिप भी प्रदान की गई. क्विज और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. ओथ सेरेमनी के बाद नए बैच की फ्रेशर पार्टी हुई. इसमें विद्यार्थियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा प्रदर्शन किया. एसआरएमएस कॉलेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलाजी एंड रिसर्च स्थित आडिटोरियम में लैम्प लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. संस्थापक देवमूर्ति ने कहा कि नर्सिंग ही ऐसा प्रोफेशन है, जहां 18 वर्ष की नर्स भी बुजुर्ग मरीज के लिए मां बन जाती है. बच्चे की तरह वह मरीज को दवाइयों खिलाने से लेकर उसका पूरा ध्यान रखती है. दिन भर में डाक्टर अपने मरीज से मुश्किल से 20-25 मिनट मिल पाता है, लेकिन बाकी समय नर्स उसके साथ होती है. मरीज के स्वस्थ होने में 70 फीसद योगदान नर्स का ही होता है.

मरीज को स्वस्थ करने में नर्स की भूमिका अहम : एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने ओथ सेरेमनी में शामिल सभी विद्यार्थियों और उनके परिजनों को बधाई दी. कहा कि इंसानियत की सेवा के इस प्रोफेशन को चुनना महान फैसला है. आप भाग्यशाली हैं कि ईश्वर ने आपको इस प्रोफेशन के जरिए समाजसेवा के लिए चुना है. उन्होंने अभिभावकों को भी भरोसा दिलाया कि आपके बच्चों का भविष्य एसआरएमएस में एकदम सुरक्षित है.कहा कि किसी भी नर्स को सिम्पैथी, एम्पैथी और स्किल काबिल बनाती हैं. उसका सतर्क और जागरूक रहना मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मरीज को रोगमुक्त करने में डाक्टर का इलाज जरूरी है, लेकिन उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है नर्स की ओर से मिलने वाली सिम्पैथी.

नर्सिंग प्रोफेशन के स्कोप की जानकारी दी : इससे पहले एसआरएमएस कालेज ऑफ नर्सिंग के आफीशिएटिंग प्रिंसिपल प्रोफेसर अनीस चंद्रन ने सभी का स्वागत किया. मेट्रन जॉय विलसन ने नर्सिंग के विद्यार्थियों को इस पेशे में अपनाने के लिए आशीर्वाद दिया. असिस्टेंट प्रोफेसर ज्योति शर्मा ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई और अरिस्टेंट प्रोफेसर निम्मी आर्य ने नर्सिंग प्रोफेशन के महत्व और स्कोप की जानकारी दी. असिस्टेंट प्रोफेसर हर्षिता हरबोला ने सभी अतिथियों का आभार जताया. कार्यक्रम का संचालन हरनीत कौर और अनुभव सहाय ने किया. इस मौके पर ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, मेडिकल कालेज के प्राचार्य एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी सिंह, सीईटी के डीन एकेडेमिक्स डा. प्रभाकर गुप्ता, सीईटीआर के प्रिंसिपल डा.एलएस मौर्य, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, ट्रेनिंग प्लेसमेंट एंड डेवलपमेंट सेल के निदेशक डॉ. अनुज कुमार, लॉ कालेज के निदेशक डा. नसीम अख्तर, फार्मेसी की निदेशक डा. आरती गुप्ता और समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.

इन्हें मिली स्कॉलरशिप : 79.85 प्रतिशत अंक पाने पर हिमांशी, 79.28 प्रतिशत अंक पाने पर भावना जोशी, 76.57 प्रतिशत अंक पाने पर विरोनिका ल्याल, 76.42 प्रतिशत अंक पाने पर अमनीत कौर, 76.28 प्रतिशत अंक पाने पर वर्तिका मिश्रा, 75.85 प्रतिशत अंक हासिल करने पर रिया वर्मा 25-25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की गई.

यह भी पढ़ें : बैलों से पिता जैसा प्रेम: मरने पर गंगा में किया अस्थि विसर्जन, तेरहवीं पर 3000 लोगों को देंगे भोज

एसआरएमएस कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

बरेली : श्रीराममूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ नर्सिंग में शनिवार को लैंप लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी हुई. जीएनएम के 18वें बैच और बीएससी नर्सिंग के सातवें बैच के विद्यार्थियों ने मानवसेवा की शपथ ली. एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देवमूर्ति और ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं. उन्हें नर्सिंग में सफल होने के टिप्स भी दिए.

एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से बीएससी नर्सिंग के तीसरे वर्ष (2019) के छह मेधावियों को स्कालरशिप भी प्रदान की गई. क्विज और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया. ओथ सेरेमनी के बाद नए बैच की फ्रेशर पार्टी हुई. इसमें विद्यार्थियों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा प्रदर्शन किया. एसआरएमएस कॉलेज आफ इंजीनियरिंग, टेक्नोलाजी एंड रिसर्च स्थित आडिटोरियम में लैम्प लाइटिंग एंड ओथ सेरेमनी का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. संस्थापक देवमूर्ति ने कहा कि नर्सिंग ही ऐसा प्रोफेशन है, जहां 18 वर्ष की नर्स भी बुजुर्ग मरीज के लिए मां बन जाती है. बच्चे की तरह वह मरीज को दवाइयों खिलाने से लेकर उसका पूरा ध्यान रखती है. दिन भर में डाक्टर अपने मरीज से मुश्किल से 20-25 मिनट मिल पाता है, लेकिन बाकी समय नर्स उसके साथ होती है. मरीज के स्वस्थ होने में 70 फीसद योगदान नर्स का ही होता है.

मरीज को स्वस्थ करने में नर्स की भूमिका अहम : एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने ओथ सेरेमनी में शामिल सभी विद्यार्थियों और उनके परिजनों को बधाई दी. कहा कि इंसानियत की सेवा के इस प्रोफेशन को चुनना महान फैसला है. आप भाग्यशाली हैं कि ईश्वर ने आपको इस प्रोफेशन के जरिए समाजसेवा के लिए चुना है. उन्होंने अभिभावकों को भी भरोसा दिलाया कि आपके बच्चों का भविष्य एसआरएमएस में एकदम सुरक्षित है.कहा कि किसी भी नर्स को सिम्पैथी, एम्पैथी और स्किल काबिल बनाती हैं. उसका सतर्क और जागरूक रहना मरीजों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मरीज को रोगमुक्त करने में डाक्टर का इलाज जरूरी है, लेकिन उससे ज्यादा महत्वपूर्ण है नर्स की ओर से मिलने वाली सिम्पैथी.

नर्सिंग प्रोफेशन के स्कोप की जानकारी दी : इससे पहले एसआरएमएस कालेज ऑफ नर्सिंग के आफीशिएटिंग प्रिंसिपल प्रोफेसर अनीस चंद्रन ने सभी का स्वागत किया. मेट्रन जॉय विलसन ने नर्सिंग के विद्यार्थियों को इस पेशे में अपनाने के लिए आशीर्वाद दिया. असिस्टेंट प्रोफेसर ज्योति शर्मा ने विद्यार्थियों को शपथ दिलाई और अरिस्टेंट प्रोफेसर निम्मी आर्य ने नर्सिंग प्रोफेशन के महत्व और स्कोप की जानकारी दी. असिस्टेंट प्रोफेसर हर्षिता हरबोला ने सभी अतिथियों का आभार जताया. कार्यक्रम का संचालन हरनीत कौर और अनुभव सहाय ने किया. इस मौके पर ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, मेडिकल कालेज के प्राचार्य एयरमार्शल (सेवानिवृत्त) डा.एमएस बुटोला, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी सिंह, सीईटी के डीन एकेडेमिक्स डा. प्रभाकर गुप्ता, सीईटीआर के प्रिंसिपल डा.एलएस मौर्य, पैरामेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डा.जसप्रीत कौर, ट्रेनिंग प्लेसमेंट एंड डेवलपमेंट सेल के निदेशक डॉ. अनुज कुमार, लॉ कालेज के निदेशक डा. नसीम अख्तर, फार्मेसी की निदेशक डा. आरती गुप्ता और समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे.

इन्हें मिली स्कॉलरशिप : 79.85 प्रतिशत अंक पाने पर हिमांशी, 79.28 प्रतिशत अंक पाने पर भावना जोशी, 76.57 प्रतिशत अंक पाने पर विरोनिका ल्याल, 76.42 प्रतिशत अंक पाने पर अमनीत कौर, 76.28 प्रतिशत अंक पाने पर वर्तिका मिश्रा, 75.85 प्रतिशत अंक हासिल करने पर रिया वर्मा 25-25 हजार रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की गई.

यह भी पढ़ें : बैलों से पिता जैसा प्रेम: मरने पर गंगा में किया अस्थि विसर्जन, तेरहवीं पर 3000 लोगों को देंगे भोज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.