ETV Bharat / state

हाईवे पर भीषण हादसा: महिला समेत दो कांवड़ियां की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली और बस्ती जिले में मंगलवार को सड़क हादसे में एक महिला समेत दो कांवड़ियों की मौत हो गई. जबकि एक कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया.

author img

By

Published : Jul 26, 2022, 2:48 PM IST

etv bharat
सड़क हादसे का सांकेतिक फोटो

बरेली/बस्ती­: लखनऊ नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक महिला कांवड़ियां की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला शौच के बाद हाईवे क्रॉस कर रही थी, तभी रफ्तार में आ रहे ट्रक ने महिला को कुचल दिया. इसके अलावा बस्ती जनपद में बाबा भदेश्वर नाथ से जलाभिषेक करके वापस लौट रहे 2 बाइक सवार कांड़वियों की गाड़ी हाईवे की रेलिंग से टकरा गई. इस हादसे में एक कांवड़ियां की मौत हो गई, जबकि दूसरा कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कांवड़िए को इलाज के लिए हरैया अस्पताल पहुंचाया गया.

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली चंपा देवी (50 वर्ष) 60 कांवड़ियों के साथ बस में सवार होकर 13 जुलाई को तीर्थ स्थलों के लिए निकलीं थीं. 14 जुलाई को सभी कांवड़िए सुल्तानगंज से झारखंड विंध्याचल, प्रयागराज, आगरा, वैष्णो देवी, हरिद्वार से जल भरने के बाद अयोध्या जा रहे थे.

इसी बीच मंगलवार की सुबह देवरिया के कांवरियों का जत्था बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में बरेली लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक ढाबे पर रुका. जहां, महिला कावड़िया चंपा देवी हाईवे पार करके दूसरी तरफ शौच के लिए गईं थीं. जब वह शौच से वापस आ रही थी, तभी शाहजहांपुर की तरफ से तेज रफ्तार में ट्रक ने चंपा देवी को कुचल दिया. जिससे चंपा गंभीर रूप से घायल हो गई. कांवड़ियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. लेकिन, घायल महिला की रास्ते में ही मौत हो गई.

फिलहाल, पुलिस ने महिला कांवरिया केा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इस घटना फतेहगंज पूर्वी के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महिला कांवड़िया का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद उनके शव को साथियों को सुपुर्द करके देवरिया भेजा जाएगा. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

इसे पढ़ें- सुलतानपुर में ट्रक ने ARTO के कॉन्स्टेबल और ड्राइवर को रौंदा, दोनों की मौत

बरेली/बस्ती­: लखनऊ नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक महिला कांवड़ियां की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला शौच के बाद हाईवे क्रॉस कर रही थी, तभी रफ्तार में आ रहे ट्रक ने महिला को कुचल दिया. इसके अलावा बस्ती जनपद में बाबा भदेश्वर नाथ से जलाभिषेक करके वापस लौट रहे 2 बाइक सवार कांड़वियों की गाड़ी हाईवे की रेलिंग से टकरा गई. इस हादसे में एक कांवड़ियां की मौत हो गई, जबकि दूसरा कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कांवड़िए को इलाज के लिए हरैया अस्पताल पहुंचाया गया.

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली चंपा देवी (50 वर्ष) 60 कांवड़ियों के साथ बस में सवार होकर 13 जुलाई को तीर्थ स्थलों के लिए निकलीं थीं. 14 जुलाई को सभी कांवड़िए सुल्तानगंज से झारखंड विंध्याचल, प्रयागराज, आगरा, वैष्णो देवी, हरिद्वार से जल भरने के बाद अयोध्या जा रहे थे.

इसी बीच मंगलवार की सुबह देवरिया के कांवरियों का जत्था बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र में बरेली लखनऊ नेशनल हाईवे पर एक ढाबे पर रुका. जहां, महिला कावड़िया चंपा देवी हाईवे पार करके दूसरी तरफ शौच के लिए गईं थीं. जब वह शौच से वापस आ रही थी, तभी शाहजहांपुर की तरफ से तेज रफ्तार में ट्रक ने चंपा देवी को कुचल दिया. जिससे चंपा गंभीर रूप से घायल हो गई. कांवड़ियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. लेकिन, घायल महिला की रास्ते में ही मौत हो गई.

फिलहाल, पुलिस ने महिला कांवरिया केा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. इस घटना फतेहगंज पूर्वी के इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि महिला कांवड़िया का शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद उनके शव को साथियों को सुपुर्द करके देवरिया भेजा जाएगा. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

इसे पढ़ें- सुलतानपुर में ट्रक ने ARTO के कॉन्स्टेबल और ड्राइवर को रौंदा, दोनों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.