ETV Bharat / state

फर्जी आधार से वोट बनाने की शिकायत पर हुई जांच - bareilly latest news

यूपी के बरेली में फर्जी आधार कार्ड से वोट बनाने की शिकायत मिली थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को एक जांच टीम भोजीपुरा ब्लॉक पहुंची, जहां टीम ने जांच की. हालांकि इस जांच से शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है.

फर्जी आधार कार्ड मामले में हुई जांच.
फर्जी आधार कार्ड मामले में हुई जांच.
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 7:57 PM IST

बरेली: जिले के ब्लॉक भोजीपुरा के गांव घंघोरा-घंघोरी की फर्जी आधार कार्ड से वोट बनाने के लिए आवेदन किए जाने की शिकायत एसडीएम द्वारा टीम को गठित किया गया. गांव पहुंची टीम ने 227 आवेदनों को निरस्त किया, मगर गांव पहुंची टीम ने आधार कार्डों के फर्जी या सही होने की कोई जांच नहीं की, जबकि शिकायतकर्ता ने फर्जी आधार बनाए जाने की शिकायत की थी.

जानें पूरा मामला

बरेली की तहसील सदर के ब्लॉक भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घंघोरा-घंघोरी में फर्जी आधार के जरिए वोट बनाये जाने के आवेदन किये गए थे, जिसकी शिकायत गांव के ही आसिफ खां ने एसडीएम सदर से की थी. एसडीएम सदर विशु राजा ने जांच के बाद फर्जी आधार पाए जाने पर आवेदनकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा था.

शनिवार को एसडीएम सदर द्वारा गठित की गई टीम ने घंघोरा-घंघोरी पहुंचकर जांच की, जिसमें पाया कि 227 आवेदन अपूर्ण हैं. 227 आवेदनों को ये कहते हुए निरस्त कर दिया गया कि वे अपूर्ण हैं.

शिकायतकर्ता ने कहा
वहीं शिकायतकर्ता आसिफ का कहना है कि आवेदनों को अपूर्ण होने पर उन्हें कैंसिल तो कर दिया गया, मगर फर्जी आधार को लगाकर जो आवेदन किया गया था, उसकी कोई जांच नहीं की गई, जबकि उनकी शिकायत फर्जी आधार कार्ड के जरिेए वोट बढ़वाने का प्रयास करने की शिकायत की थी, जिसमें फर्जी आधारों की कोई जांच नहीं की गई. शिकायतकर्ता का कहना है कि वह इसकी शिकायत अधिकारियों से भी करेंगे.

बरेली: जिले के ब्लॉक भोजीपुरा के गांव घंघोरा-घंघोरी की फर्जी आधार कार्ड से वोट बनाने के लिए आवेदन किए जाने की शिकायत एसडीएम द्वारा टीम को गठित किया गया. गांव पहुंची टीम ने 227 आवेदनों को निरस्त किया, मगर गांव पहुंची टीम ने आधार कार्डों के फर्जी या सही होने की कोई जांच नहीं की, जबकि शिकायतकर्ता ने फर्जी आधार बनाए जाने की शिकायत की थी.

जानें पूरा मामला

बरेली की तहसील सदर के ब्लॉक भोजीपुरा क्षेत्र के गांव घंघोरा-घंघोरी में फर्जी आधार के जरिए वोट बनाये जाने के आवेदन किये गए थे, जिसकी शिकायत गांव के ही आसिफ खां ने एसडीएम सदर से की थी. एसडीएम सदर विशु राजा ने जांच के बाद फर्जी आधार पाए जाने पर आवेदनकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा था.

शनिवार को एसडीएम सदर द्वारा गठित की गई टीम ने घंघोरा-घंघोरी पहुंचकर जांच की, जिसमें पाया कि 227 आवेदन अपूर्ण हैं. 227 आवेदनों को ये कहते हुए निरस्त कर दिया गया कि वे अपूर्ण हैं.

शिकायतकर्ता ने कहा
वहीं शिकायतकर्ता आसिफ का कहना है कि आवेदनों को अपूर्ण होने पर उन्हें कैंसिल तो कर दिया गया, मगर फर्जी आधार को लगाकर जो आवेदन किया गया था, उसकी कोई जांच नहीं की गई, जबकि उनकी शिकायत फर्जी आधार कार्ड के जरिेए वोट बढ़वाने का प्रयास करने की शिकायत की थी, जिसमें फर्जी आधारों की कोई जांच नहीं की गई. शिकायतकर्ता का कहना है कि वह इसकी शिकायत अधिकारियों से भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.