बरेली: तीन तलाक मुद्दे के बाद इस बार अयोध्या मामला देश भर में सुर्खियां बटोर रहा है. जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज से लेकर तमाम मंदिरों और मस्जिदों में यह चर्चा का विषय बना रहा. इसके साथ ही सभी मस्जिदों में नमाज के बाद अयोध्या मसले पर किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की हिदायत दी गई और तमाम नमाजियों को सोशल मीडिया पर आने वाले पोस्ट पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने के लिए मना किया गया है.
देश भर में अयोध्या मामले को लेकर बड़ी गहमागहमी चल रही है. इसी बीच बरेली में शहर की दरगाह पर जुमे की नमाज के बाद तमाम नमाजियों को ये हिदायत दी गई कि वो किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें चाहे सोशल मीडिया हो या और कुछ. इस वक्त सिर्फ अपने आप पर ध्यान दें न कि बेकार की अफवाहों पर.
ये हिदायत शहर से लेकर देहात तक दी गई है. साथ ही ये सख्त आदेश भी दिया गया है कि कोई भी किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दे. सुन्नी शहर जामा मस्जिद से लेकर दरगाह आला हजरत मस्जिद सहित तमाम खानकाहों से जुड़ी मस्जिदों में इस हिदायत को समझने पर गौर किया गया है.
ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड: लखनऊ के होटल से बरामद हुए खून से सने कपड़े और अन्य सामान
तकरीर में नमाजियों को यही हिदायत दी गई है कि वो अफवाहों पर कतई ध्यान न दें. साहिबे सज्जात ने पैगाम दिया है कि कपड़े की चादर की जगह फूल पेश करने और चादर के पैसे से गरीब लोगों को कपड़े और किताबे देने को नमाजियों को कहा है. साथ ही किसी प्रकार की कमेंटबाजी न करने की सख्त हिदायत मुसलमानों को दी है.