ETV Bharat / state

बरेली में केस हल्का करने के लिए घूस ले रहा था दारोगा, रंगे हाथ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बरेली से एंटी करप्शन टीम ने एक दारोगा को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. मामला बारादरी कोतवाली क्षेत्र का है जहां कांकरटोला पुलिस चौकी से एंटी करप्शन टीम ने 2017 बैच के दारोगा योगेश कुमार गौतम को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

केस हल्का करने के लिए घूंस ले रहा था दारोगा, रंगे हाथ गिरफ्तार.
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 10:39 PM IST

बरेलीः पुलिस महकमे की नौकरी में आये अभी दो साल भी पूरे नहीं हुए कि 2017 बैच के सब-इंस्पेक्टर ने खाकी वर्दी पहनने से पहले ली सौगंध तोड़ दी. चक महमूद कांकरटोला इलाके के रहने वाले मोबीन खान पुत्र मोईन खान की शिकायत पर 10 हजार रुपये घूस लेते बरेली इकाई के ट्रैप टीम प्रभारी सुरेश दत्त मिश्रा और सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने पुलिस चौकी कांकरटोला पर तैनात 2017 बैच के दारोगा योगेश कुमार गौतम को चौकी से ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

केस हल्का करने के लिए घूस ले रहा था दारोगा रंगे हाथ गिरफ्तार.
सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में शत प्रतिशत भ्रष्टाचार खात्मे की मुहिम चला रहे हैं. डीजीपी ओपी सिंह पुलिस को ईमानदार बनने का पाठ पढ़ा चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि नये दारोगा-सिपाहियों पर सीएम-डीजीपी की मुहिम का कोई असर ही नहीं दिख रहा.

पढ़ेंः-कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक और आरोपी बरेली से गिरफ्तार

ताजा मामला सूबे के बरेली जिले से सामने आया है, जहां एक दिन पहले ही जिले के पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस लाइन में आयोजित वर्चुअल क्लास रूम में आये अन्य पुराने दारोगा-सिपाहियों के साथ ही 2017 बैच के सब-इंस्पेक्टरों को ईमानदारी से काम करने व फरियादियों खासकर महिला फरियादियों से शालीनता से पेश आने को कहा था. अब अगले ही दिन 2017 बैच के इस दारोगा ने अपने भ्रष्ट कृत्य से कप्तान के ही नहीं बल्कि अपने परिवार के भी अरमानों का गला घोंट दिया.

एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन ने गुरुवार को दारोगा को दस हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. हाल ही में आईपीएस राजीव मल्होत्रा की टीम ने मुरादाबाद जनपद के मझोला थाने में तैनात दारोगा को पीड़ित पक्ष से घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. कुछ समय पहले ही ग्राम प्रधान से 25 हजार की घूस लेते बरेली जिले के डीपीआरओ के बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था.


यूपी एंटीकरप्शन के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार दत्ता ने बताया कि गुरुवार को यूपी के बरेली जनपद में ट्रैप किया गया. मामला बरेली के बारादरी कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के चक महमूद कांकरटोला इलाके के रहने वाले मोबीन खान पुत्र मोईन खान की शिकायत पर 10 हजार रुपये की घूस लेते दारोगा योगेश कुमार गौतम को गिरफ्तार किया गया है. दारोगा ने पच्चीस हजार रुपये की मांग की थी. दारोगा पर आरोप है कि वह मोबीन खान (शिकायतकर्ता) से मुकदमा अपराध संख्या - 875/ 2019 धारा- 147,323, 354 में धारा 354 हटाने और उसके भाई शाहरुख का नाम निकालने के एवज में घूस ले रहा था. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी यूपी एंटीकरप्सन राजीव मल्होत्रा ने ये कार्रवाई करायी. दरअसल दारोगा योगेश कुमार गौतम थाना बारादरी में दर्ज इस मुकदमे के विवेचक होने के कारण उसमें धारा 354 हटाने और मोबीन के भाई शाहरुख का नाम निकालने को लेकर लगातार मोबीन खान से घूस की डिमांड कर रहा था. दारोगा से परेशान होकर मोबीन खान ने एसीओ में दस्तक दी.

अपने ही चौकी से दारोगा गिरफ्तार
इस ताजा मामले में घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार बरेली के बारादरी के दारोगा योगेश कुमार गौतम के खिलाफ संबंधित थाना पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही उसे सलाखों के पीछे किया गया है. इसे वक्त की मार ही कहेंगे कि थाने पर लोगों को मुल्जिम बनाने वाले सब-इंस्पेक्टर योगेश कुमार गौतम अपने ही थाने पर मुल्जिम बन गये हैं.

बरेलीः पुलिस महकमे की नौकरी में आये अभी दो साल भी पूरे नहीं हुए कि 2017 बैच के सब-इंस्पेक्टर ने खाकी वर्दी पहनने से पहले ली सौगंध तोड़ दी. चक महमूद कांकरटोला इलाके के रहने वाले मोबीन खान पुत्र मोईन खान की शिकायत पर 10 हजार रुपये घूस लेते बरेली इकाई के ट्रैप टीम प्रभारी सुरेश दत्त मिश्रा और सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने पुलिस चौकी कांकरटोला पर तैनात 2017 बैच के दारोगा योगेश कुमार गौतम को चौकी से ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

केस हल्का करने के लिए घूस ले रहा था दारोगा रंगे हाथ गिरफ्तार.
सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में शत प्रतिशत भ्रष्टाचार खात्मे की मुहिम चला रहे हैं. डीजीपी ओपी सिंह पुलिस को ईमानदार बनने का पाठ पढ़ा चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि नये दारोगा-सिपाहियों पर सीएम-डीजीपी की मुहिम का कोई असर ही नहीं दिख रहा.

पढ़ेंः-कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक और आरोपी बरेली से गिरफ्तार

ताजा मामला सूबे के बरेली जिले से सामने आया है, जहां एक दिन पहले ही जिले के पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस लाइन में आयोजित वर्चुअल क्लास रूम में आये अन्य पुराने दारोगा-सिपाहियों के साथ ही 2017 बैच के सब-इंस्पेक्टरों को ईमानदारी से काम करने व फरियादियों खासकर महिला फरियादियों से शालीनता से पेश आने को कहा था. अब अगले ही दिन 2017 बैच के इस दारोगा ने अपने भ्रष्ट कृत्य से कप्तान के ही नहीं बल्कि अपने परिवार के भी अरमानों का गला घोंट दिया.

एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन ने गुरुवार को दारोगा को दस हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. हाल ही में आईपीएस राजीव मल्होत्रा की टीम ने मुरादाबाद जनपद के मझोला थाने में तैनात दारोगा को पीड़ित पक्ष से घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. कुछ समय पहले ही ग्राम प्रधान से 25 हजार की घूस लेते बरेली जिले के डीपीआरओ के बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था.


यूपी एंटीकरप्शन के इंस्पेक्टर सुरेश कुमार दत्ता ने बताया कि गुरुवार को यूपी के बरेली जनपद में ट्रैप किया गया. मामला बरेली के बारादरी कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के चक महमूद कांकरटोला इलाके के रहने वाले मोबीन खान पुत्र मोईन खान की शिकायत पर 10 हजार रुपये की घूस लेते दारोगा योगेश कुमार गौतम को गिरफ्तार किया गया है. दारोगा ने पच्चीस हजार रुपये की मांग की थी. दारोगा पर आरोप है कि वह मोबीन खान (शिकायतकर्ता) से मुकदमा अपराध संख्या - 875/ 2019 धारा- 147,323, 354 में धारा 354 हटाने और उसके भाई शाहरुख का नाम निकालने के एवज में घूस ले रहा था. शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी यूपी एंटीकरप्सन राजीव मल्होत्रा ने ये कार्रवाई करायी. दरअसल दारोगा योगेश कुमार गौतम थाना बारादरी में दर्ज इस मुकदमे के विवेचक होने के कारण उसमें धारा 354 हटाने और मोबीन के भाई शाहरुख का नाम निकालने को लेकर लगातार मोबीन खान से घूस की डिमांड कर रहा था. दारोगा से परेशान होकर मोबीन खान ने एसीओ में दस्तक दी.

अपने ही चौकी से दारोगा गिरफ्तार
इस ताजा मामले में घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार बरेली के बारादरी के दारोगा योगेश कुमार गौतम के खिलाफ संबंधित थाना पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही उसे सलाखों के पीछे किया गया है. इसे वक्त की मार ही कहेंगे कि थाने पर लोगों को मुल्जिम बनाने वाले सब-इंस्पेक्टर योगेश कुमार गौतम अपने ही थाने पर मुल्जिम बन गये हैं.

Intro:एंकर:-पुलिस महकमे की नौकरी में आये अभी दो साल भी पूरे नहीं हुए कि 2017 बैच के नौजवान सब-इंस्पेक्टर ने घूस के लालच में खाकी वर्दी पहनने से पहले ली सौगंध तोड़ दी। आखिरकार नौकरी को ही नहीं बल्कि अपने पारिवारिक संस्कारों को भी कलंकित कर दिया। जी हां ! सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में शत प्रतिशत भृष्टाचार खात्मे की मुहिम चला रहे हैं। डीजीपी ओपी सिंह पुलिस को ईमानदार बनने का पाठ पढ़ा चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात ये है कि नये दारोगा-सिपाहियों पर सीएम-डीजीपी की मुहिम का असरदार असर नहीं दिखता। 


Body:वीओ:-ताजा मामला सूबे के बरेली जिले से सामने आया है, जहां एक दिन पहले ही जिले के पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पाण्डेय ने पुलिस लाइन में आयोजित वर्चुअल क्लास रूम में आये अन्य पुराने दारोगा-सिपाहियों के साथ ही 2017 बैच के सब-इंस्पेक्टरों को ईमानदारी से काम करने व फरियादियों खासकर महिला फरियादियों से शालीनता से पेश आने को कहा था। अब अगले ही दिन 2017 बैच के इस दारोगा ने अपने भृष्ट कृत्य से कप्तान के ही नहीं बल्कि अपने परिवार के भी अरमानों का गला घोंट दिया। घूसखोरों के खिलाफ सूबे के भृष्टाचार निवारण संगठन (एंटीकरप्सन ऑर्गेनाइजेशन) के द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही कार्रवाई के क्रम में आज गुरूवार को एक और घूसखोर को एसएसपी राजीव मल्होत्रा की बरेली एसीओ यूनिट ने दस हजार रूपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

बाइट:- सुरेश कुमार दत्ता इंस्पेक्टर एन्टी करप्शन

vo2:-हाल ही में आईपीएस राजीव मल्होत्रा की टीम ने मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना में तैनात दारोगा को पीड़ित पक्ष से घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। कुछ समय पहले ही ग्राम प्रधान से पच्चीस हजार की घूस लेते बरेली जिले के डीपीआरओ के बाबू को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। इस तरह जहां घूसखोर बेलगाम हैं, तो उन पर शिकंजा कसने को यूपी एंटीकरप्सन आर्गेनाइजेशन भी पूरी तरह से तैयार है। यूपी एंटीकरप्सन ऑर्गेनाइजेशन (एसीओ) के अफसरों ने बताया कि गुरुवार को यूपी के बरेली जनपद में ट्रैप किया गया। मामला बरेली के बारादरी कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के चक महमूद कांकरटोला इलाके के रहने वाले मोबीन खान पुत्र मोईन खान की शिकायत पर दस हजार रूपये की घूस लेते बरेली इकाई के ट्रैप टीम प्रभारी सुरेश दत्त मिश्रा व सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने थाना बारादरी की पुलिस चौकी कांकरटोला पर तैनात 2017 बैच के दारोगा योगेश कुमार गौतम को कांकरटोला पुलिस चौकी से ही रंगे हाथ पकड़ा। दारोगा पर आरोप है कि वो मोबीन खान (शिकायतकर्ता) से मुकदमा अपराध संख्या - 875/ 2019 धारा- 147,323, 354 में धारा 354 हटाने और उसके भाई शाहरुख का नाम निकालने के एवज में घूस की डिमांड कर रहा था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी यूपी एंटीकरप्सन राजीव मल्होत्रा ने ये कार्रवाई करायी। दरअसल, दारोगा योगेश कुमार गौतम थाना बारादरी में दर्ज इस मुकदमे के विवेचक होने के कारण उसमें धारा 354 हटाने और मोबीन के भाई शाहरुख का नाम निकालने को लेकर लगातार मोबीन खान से घूस की डिमांड कर रहा था। दारोगा से परेशान हो मोबीन खान ने एसीओ में दस्तक दी। इसी तरह आईपीएस राजीव मल्होत्रा ने मुरादाबाद जनपद के थाना ठाकुरद्वारा अंतर्गत ग्राम रामपुर घोघर निवासी ब्रह्पाल सिंह की शिकायत पर मझोला थाना में तैनात दारोगा जितेन्द्र तोमर के खिलाफ एक्शन लेते हुए मुरादाबाद इकाई के ट्रैप टीम प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व वाली यूपी एंटीकरप्सन टीम से घूसखोर दारोगा जितेन्द्र तोमर को दस हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार करा दिया था। फिलहाल, इस ताजा मामले में घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार बरेली के बारादरी के दारोगा योगेश कुमार गौतम के खिलाफ संबंधित थाना पर भृष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही उसे सलाखों के पीछे किया गया है। इसे वक्त की मार ही कहेंगे कि अभी तक तैनाती थाने पर लोगों को मुल्जिम बनाने वाले नौजवान सब-इंस्पेक्टर योगेश कुमार गौतम अपने ही थाने पर मुल्जिम बन गये हैं।


Conclusion:fvo:-यूपी एंटीकरप्सन ऑर्गेनाइजेशन के एसएसपी राजीव मल्होत्रा ने दारोगा को गिरफ्तार करने वाली टीम को शाबासी दी है। यूपी के एसएसपी एंटी करप्सन राजीव मल्होत्रा के निर्देशन में पहले भी राज्य के कई जिलों की एंटीकरप्सन यूनिटों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए घूसखोरों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर सलाखों तक पहुंचाया है। बरेली में इससे पहले कुछ घूसखोर राजस्व कर्मियों को भी पकड़ा जा चुका है। दो दिन पहले ही राजधानी लखनऊ के तेजतर्रार युवा पुलिस कप्तान कलानिधि नैथानी ने काले धंधे में संलिप्त भ्रष्ट हेड कांस्टेबल को सस्पेंड किया था। बरेली के प्रेमनगर थाना में तैनात 2017 बैच के ही सब इंस्पेक्टर कपिल कुमार पर एक परिवार ने उत्पीड़न करने का आरोप कप्तान शैलेश कुमार पाण्डेय के समक्ष कुछ दिनों पहले ही पेश हो लगाया था। कप्तान ने जांच के निर्देश जारी किए हैं।
रंजीत शर्मा
ई टी वी भारत
9536666643
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.