बरेलीः महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में शनिवार को एलुमिनी एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि उच्च शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विश्वविद्यालय अब यूजीसी की नई शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालय में पढ़कर देश दुनिया में फैले एलुमिनी को खोजने और उन्हें विश्वविद्यालय से जोड़ने के उद्देश्य से एसोसिएशन का गठन किया गया है.
कुलपति ने किया संबोधित
रोहिलखंड विश्वविद्यालय एलुमिनी एसोसिएशन की कार्यकारिणी की पहली बैठक शनिवार को विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में कुलपति केपी सिंह की अध्यक्षता में की गई. दरअसल, महात्मा ज्योतिबाफुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय का शिक्षा का स्तर सुधारने में पूर्व छात्रों का सहयोग लेने के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत इस दिशा में पुरातन छात्रों को जोड़ने के लिए प्लान बना चुका है. इस नव गठित रोहिलखंड विश्वविद्यालय एलुमिनी एसोसिएशन की कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने अध्यक्ष के रूप में संबोधित किया.
बैठक में लिए गए अहम फैसले
इस अवसर पर कार्यकारिणी ने एसोसिएशन की कार्य योजना पर मंथन किया और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. कुलपति ने निर्देश दिए कि एसोसिएशन का इसी महीने रजिस्ट्रेशन कराया जाए. साथ ही सदस्यता के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लिंक बनाकर पंजीकरण की कार्रवाई शुरू करने के बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. कुलपति ने कहा कि एसोसिएशन का अकाउंट किसी राष्ट्रीयकृत बैंक में खोला जाए. इस मीटिंग के दौरान प्रोफेसर संजय गर्ग, प्रोफेसर संजय मिश्रा, डॉ. आलोक श्रीवास्तव ,डॉ. अनिल सिंह रोहिलखंड विश्वविद्यालय परिसर से, जीयफ कॉलेज से मोहसीन खान ,रजा कॉलेज से यतेंद्र सिंह उपस्थित रहे.