ETV Bharat / state

बरेली जिला महिला अस्पताल: यहां होती है वसूली, 100 रुपये देने पर मिलती है सोने की जगह - बरेली ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के बरेली जिला अस्पताल में होमगार्डों पर तीमारदारों से अस्पताल में सोने की जगह देने की एवज में अवैध वसूली का मामला सामने आया है. मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल की सहायक मेट्रन ने सीएमएस को पत्र लिखकर मामले पर कार्रवाई का आग्रह किया है.

होमगार्ड मांग रहे हैं सौ रुपये.
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 11:58 PM IST

बरेली: जिला महिला अस्पताल में तैनात होमगार्डों का तीमारदारों से सोने के लिए जगह देने के एवज में अवैध वसूली का मामला सामने आया है. जब अस्पताल के आलाधिकारियों को मामले की खबर मिली तो उन्होंने होमगार्डों को ऐसा न करने की चेतावनी दी. इसके बाद भी जब होमगार्ड बाज नहीं आए तो अस्पताल प्रशासन ने होमगार्ड कमांडेंट और एसएसपी को पत्र लिखकर मामले पर कार्रवाई की बात कही है.

होमगार्ड मांग रहे हैं 100 रुपये.

सुरक्षा के मद्देनजर हुई थी होमगार्डों की तैनाती
बता दें कि बीते दिनों जिला महिला अस्पताल से कई नवजात बच्चों के चोरी की घटनाएं सामने आई थीं. इसके बाद महिला अस्पताल में नए सिरे से सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. प्रशासन ने महिलाओं के पुरुष तीमारदारों और रिश्तेदारों के अस्पताल में रुकने पर रोक लगा दी थी और सुरक्षा के लिए कई निजी गाडों के साथ होमगार्ड भी तैनात किए थे.

सोने की जगह के बदले में लेते थे सौ रुपये
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक दो महीने पहले तैनात हुए होमगार्डों ने शुरुआत के कुछ दिन तो अच्छे से काम किया. इसके बाद पैसा कमाने के लिए अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को ही खतरे में डाल दिया. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि होमगार्ड यहां आने वाले तीमारदारों से अस्पताल में सोने की जगह देने की एवज में सौ रुपये लेते हैं.

अस्पताल की सहायक मेट्रन रामेला मैसी ने बुधवार को सीएमएस को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी. जांच में पुष्टि होने के बाद सीएमएस ने एसएसपी और जिला होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती कैदी हुआ फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प

बरेली: जिला महिला अस्पताल में तैनात होमगार्डों का तीमारदारों से सोने के लिए जगह देने के एवज में अवैध वसूली का मामला सामने आया है. जब अस्पताल के आलाधिकारियों को मामले की खबर मिली तो उन्होंने होमगार्डों को ऐसा न करने की चेतावनी दी. इसके बाद भी जब होमगार्ड बाज नहीं आए तो अस्पताल प्रशासन ने होमगार्ड कमांडेंट और एसएसपी को पत्र लिखकर मामले पर कार्रवाई की बात कही है.

होमगार्ड मांग रहे हैं 100 रुपये.

सुरक्षा के मद्देनजर हुई थी होमगार्डों की तैनाती
बता दें कि बीते दिनों जिला महिला अस्पताल से कई नवजात बच्चों के चोरी की घटनाएं सामने आई थीं. इसके बाद महिला अस्पताल में नए सिरे से सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. प्रशासन ने महिलाओं के पुरुष तीमारदारों और रिश्तेदारों के अस्पताल में रुकने पर रोक लगा दी थी और सुरक्षा के लिए कई निजी गाडों के साथ होमगार्ड भी तैनात किए थे.

सोने की जगह के बदले में लेते थे सौ रुपये
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक दो महीने पहले तैनात हुए होमगार्डों ने शुरुआत के कुछ दिन तो अच्छे से काम किया. इसके बाद पैसा कमाने के लिए अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को ही खतरे में डाल दिया. अस्पताल प्रशासन का कहना है कि होमगार्ड यहां आने वाले तीमारदारों से अस्पताल में सोने की जगह देने की एवज में सौ रुपये लेते हैं.

अस्पताल की सहायक मेट्रन रामेला मैसी ने बुधवार को सीएमएस को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी. जांच में पुष्टि होने के बाद सीएमएस ने एसएसपी और जिला होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

इसे भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती कैदी हुआ फरार, पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प

Intro:एंकर:-सरकारी सिस्टम के लिए वो ड्यूटी क्या जिसमें नंबर दो का पैसा पैदा न हो । बच्चा चोरी जैसी तमाम घटनाओं के बाद जिला महिला अस्पताल में सुरक्षा ड्यूटी पर लगाए गए होमगार्डों ने भी अपनी इस कमाई का रास्ता ढूंढ लिया । इन होमगार्डों ने तीमारदारों को अवैध रूप से अस्पताल में सोने की जगह देने की एवज में सौ - सौ रुपये का रेट बांध दिया है ।


Body:Vo1:- जिला अस्पताल के अधिकारियों ने जांच करी तो जांच में इसकी पुष्टि होने और चेतावनी दिए जाने के बाद भी होमगार्डों  घूसखोरी से बाज नही आने पर अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट और एसएसपी को लिख दिया है ।

Vo2:-जिला महिला अस्पताल में नवजात बच्चों की चोरी की तमाम घटनाएं हो चुकी हैं । कुछ ही दिन पहले एक मानसिक मंदित महिला के नवजात शिशु को खरीदने के लिए कुछ लोग कई दिन तक अस्पताल के चक्कर लगाते रहे थे । इसी के बाद महिला अस्पताल में नए सिरे से । सुरक्षा इंतजाम किए गए थे । महिलाओं के पुरुष तीमारदारों और रिश्तेदारों के अस्पताल में रुकने पर रोक लगा दी गई थी और सुरक्षा के लिए कई निजी गाडों के साथ होमगार्ड भी तैनात कर दिए गए थे

बाइट:- अलका शर्मा(महिला सी एम एस)

 Vo3:-अस्पताल प्रशासन के मुताबिक दो महीने पहले तैनात हुए होमगार्ड ने कुछ दिन तक तो ठीक से ड्यूटी की लेकिन फिर पैसा कमाने के लिए अस्पताल की सुरक्षा को खुद ही खतरे में डालना शुरू कर दिया । महिला अस्पताल प्रशासन के मुताबिक शाम को ड्यूटी पर तैनात रहने वाले होमगार्ड अस्पताल आते ही ऐसे लोगो को तलाश करना शुरू कर देते हैं जो अस्पताल में भर्ती महिलाओं की तीमारदारी के लिए आए होते हैं , उनसे सौ - सौ रुपये में सौदा कर देर रात को उन्हें चुपचाप अस्पताल के अंदर दाखिल करा देते । हैं । पिछले सप्ताह अस्पताल के निजी सिक्योरिटी गार्ड ने ऐसे कई  तीमारदारों को रात में ही बाहर निकाला तो झगड़ा हो गया ।तीमारदारों ने होमगार्डो पर पैसा लेकर सुलाने का आरोप लगाया तभी मामला खुला । अस्पताल की सहायक मेट्रन रामेला मैसी ने बुधवार को सीएमएस को पत्र लिखकर अवगत कराया । जांच में मामले की पुष्टि होने के बाद सीएमएस ने एसएसपी और जिला होमगार्ड कमांडेंट को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया है ।




Conclusion:Fvo:-जिला अस्पताल में सेटिंग की कोई नई बात नहीं है । तीन महीने पहले यहां महिला सिपाहियों और होमगाडों पर आरोप लगा था कि वे मेडिकल या अन्य कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल के ही एक कक्ष में अभिरक्षा में रखी गई लड़कियों और महिलाओं से उनके परिचितों की मुलाकात करा देती हैं । इसके बदले सौ से दो सौ रुपये तक वसूलती हैं । इस बात पर आरोप प्रत्यारोपों के बीच काफी हंगामा भी हुआ था । 

रंजीत शर्मा।

9536666643

ईटीवी भारत, बरेली।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.